नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज की सुबह भी गर्म रही, यहां का तापमान इस मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आम तौर पर मार्च के महीने में इतनी गर्मी नहीं होती.


मौसम के जानकारों ने बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 51 प्रतिशत रही. राजधानी दिल्ली में कल सुबह का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले पांच सालों में मार्च का सबसे अधिक तापमान था.


राजधानी दिल्ली में कल का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिछले सात सालों में मार्च में कल का दिन सबसे अधिक गर्म रहा.


मौसम विभाग ने आज आशिंक रूप से बादल छाये रहने और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.