दिल्ली की सबसे प्रदूषित जगह में से एक आनंद विहार है. इसी वजह से इस एन्टी स्मॉग गन का ट्रायल करके ये देखा जा रहा है कि प्रदूषण के स्तर में कमी आयी है नही. आपको बता दें कि नवम्बर के महीने में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से हेलीकॉप्टर के जरिये कृत्रिम बारिश कराने की मांग की थी, जिसे नकार दिया गया था.
कैसे काम करेगी मशीन-
इस मशीन के काम करने का तरीका काफी आसान है. एक 24 नोजल वाला पम्प मोटर के जरिये पानी का छिड़काव 50-60 मीटर तक करता है.
क्या कहना है क्लाउड टेक के एमडी, सुशांत सैनी का-
इन मशीन को हिंदुस्तान में बनाने वाले क्लाउड टेक कम्पनी के एमडी सुशांत सैनी के मुताबिक अभी तक ये मशीन पॉवर प्लांट और कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल हो रही हैं. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने इस मौके पर कहा-
इस ट्रायल के मौके पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि अगर ट्रायल सफल रहता है तो इस मशीन को खरीदा जाएगा.