Air Quality Index: हेल्दी रहने के लिए लोग सुबह-सुबह वॉक करने जाते हैं, लेकिन कई शहरों की हवा अब जहरीली होती जा रही है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा फिर से मंडराने लगा है. देश की राजधानी की हवा में संक्रमण का लेवल बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है. बता दें कि हर साल सितंबर-अक्टूबर का महीना आते ही दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगता है.

 

प्रदूषण बढ़ने के साथ बढ़ा बीमारियों का खतरा

एक्यूआई खतरे के निशान पर आने से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने के साथ संक्रमण का खतरा बढ़ने लगता है. मौसम में बदलाव के साथ गिर रहे तापमान के कारण दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. वायु प्रदूषण फैलने का मुख्य कारण फैक्ट्री से निकला धुंआ है.

 

Air Pollution खतरनाक क्यों है?

एयर पॉल्यूशन कितना खतरनाक है इसे सिंपल शब्दों में समझें तो इसकी वजह से दुनिया भर में 70 लाख लोगों की मौत होती है. यानी प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं इन आंकड़ों से समझा जा सकता है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में हर बार दिल्ली का नाम आ ही जाता है. आंकड़ों की मानें तो देश भर में हर साल लाखों लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से होती है.


आप ऐसे समझ सकते हैं हालात


आपको बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मीडियम', 201 से  300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.  हाल ही में दिल्ली का आनंद विहार इलाका गंभीर श्रेणी में पाया गया है. इससे आप दिल्ली के वायु प्रदूषण का अंदाजा लगा सकते हैं.



बढ़ रही है यह बीमारियां

बढ़ते प्रदूषण के कारण हेल्थ संबंधी कई तरह की परेशानियां बढ़ने लगती हैं. प्रदूषण के कारण अस्थमा और कई अन्य फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. प्रदूषण की वजह से न सिर्फ अस्थमा, बल्कि हार्ट डिजीज, स्किन एलर्जी और आंखों से जुड़ी बीमारी भी हो सकती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत प्रदूषण के कारण होती है. प्रदूषण के कारण स्ट्रोक, फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग और स्किन संबंधी परेशानी हो सकती है. वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि और तापमान के कारण हृदय रोग का जोखिम ज्यादतर बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि प्रदूषण से बचने के लिए आप अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर निकलें. 

 

ये भी पढ़ें-