दिल्ली में इस मौसम में डेंगू के 3865 मामले सामने आए
दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 756 मामले सामने आए और इसके साथ इस सीजन में इस रोग से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 3865 हो गयी.
![दिल्ली में इस मौसम में डेंगू के 3865 मामले सामने आए Delhi Reports 756 Dengue Cases In A Week Total At 3865 दिल्ली में इस मौसम में डेंगू के 3865 मामले सामने आए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/26121824/dengue-561.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 756 मामले सामने आए और इसके साथ इस सीजन में इस रोग से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 3865 हो गयी.
नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 23 सितंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3109 थी. शहर में 30 सितंबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के 95 और 589 मामले सामने आए.
रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के 3865 मरीजों में 1807 प्रभावित लोग दिल्ली के निवासी थे जबकि शेष मामले आसपास के राज्यों से हैं. दिल्ली के 1807 मामलों में से 1103 मामले सितंबर महीने में सामने आए. डेंगू के कारण इस मौसम में दिल्ली में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है.
आमतौर पर इन तीनों रोगों के मामले जुलाई के मध्य से नवंबर के अंत तक सामने आते हैं. मच्छरों के काटने से होने वाले इन रोगों के मामले इस बार काफी पहले से ही सामने आने लगे थे. डाक्टरों का कहना है कि मानसून के जल्दी आ जाने के कारण ऐसा हुआ.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)