नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 756 मामले सामने आए और इसके साथ इस सीजन में इस रोग से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 3865 हो गयी.


नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 23 सितंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3109 थी. शहर में 30 सितंबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के 95 और 589 मामले सामने आए.


रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के 3865 मरीजों में 1807 प्रभावित लोग दिल्ली के निवासी थे जबकि शेष मामले आसपास के राज्यों से हैं. दिल्ली के 1807 मामलों में से 1103 मामले सितंबर महीने में सामने आए. डेंगू के कारण इस मौसम में दिल्ली में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है.


आमतौर पर इन तीनों रोगों के मामले जुलाई के मध्य से नवंबर के अंत तक सामने आते हैं. मच्छरों के काटने से होने वाले इन रोगों के मामले इस बार काफी पहले से ही सामने आने लगे थे. डाक्टरों का कहना है कि मानसून के जल्दी आ जाने के कारण ऐसा हुआ.