नई दिल्ली: इस साल 20 अगस्त तक दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 1,719 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन पिछले एक हफ्ते में ही दिल्ली में H1N1 वायरस के 336 नए मामले सामने आए.
सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. अतुल गोगिया का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से हर दिन कम से कम चार से पांच स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज हो रहे हैं जो कि एक हफ्ते के कुल 30-35 मामले हुए. 1 अगस्त से 16 अगस्त तक कुल 137 मामले थे.
उनका कहना है कि गंगाराम अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां तक की बेड्स और मेडिकेशन भी उपलब्ध हैं. स्वाइन फ्लू में हर किसी को हॉस्पिटल में एडमिट होने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन कुछ मामलों में हर सप्ताह 10% मरीजों को ICU में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है जो कि काफी खतरनाक है.
इसी हफ्ते में दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 336 नए मामले सामने आए और बाहरी इलाकों में 76 मामले दर्ज हुए जो कि दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में कुल मिला कर 412 मामलों की पुष्टी की गई. इस साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू मे पांच मौतें भी हुई हैं.
2017 की स्थिति 2015 की स्थिति की ओर बढ़ रही है, जिसमें देश में 42,592 और 2,9 99 मौतें हुईं थीं. 2016 में केवल 1,786 मामले दर्ज हुए और 265 मौतें हुई थी. हालांकि 20 अगस्त तक 1,094 मरीजों की मौत हो चुकी है और 22,186 मामले दर्ज हो चुके हैं.
सफदरजंग एनक्लेव के रेसिडेंट जूनियर डॉ. गुप्ता का कहना है कि साउथ जिले में सबसे अधिक संख्या में स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज हो रहे हैं. उनके इलाके में स्वाइन फ्लू के लगभग पांच से छह मामलों की सूचना मिली है.
इस साल की शुरुआत से ही साउथ जिले में 267 मामले सामने आए हैं जबकि अन्य दस जिलों में 150 से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बीमारी के फैलने का कारण लोगों का अधिक बार ट्रैवल करने भी हो सकता है.