गर्मी का पारा 47 के पार, यूं बचें लू से!
![गर्मी का पारा 47 के पार, यूं बचें लू से! Delhi Sizzles At 47 Degrees Tip To Prevent Heat Stroke गर्मी का पारा 47 के पार, यूं बचें लू से!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/05084622/heat-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः गर्मी का पारा देशभर में 47 के पार पहुंच गया है. कल दिल्ली में 47 डिग्री तक पारा रहा. आज भी खूब गर्म हवाएं चल रही हैं. गर्म हवाओं के चलते लोगों का घरों से बाहर निकला तक बंद हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार गर्मी का पारा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ देगा. लेकिन आप घबराएं नहीं. हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप लू से बच सकते हैं.
खूब पानी पीएं- क्या आप जानते हैं लू से बचने के लिए गर्मियों में पानी पीना कितना जरूरी है. जब आपको खूब पसीना आता है तो वो या तो एक्सरसाइज के कारण आता है या फिर गर्मी के. ऐसे में पानी पीना और जरूरी हो जाता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, सोचिए आपकी बॉडी एक एयर कंडीशनर है.
जब आपकी बॉडी फीजिकल एक्टिविटी के दौरान गर्म हो जाती है और बाहर गर्मी अधिक है तो बॉडी एयर कंडीशन हो जाती है और आपको पसीना आना शुरू ओ जाता है. याद रखें,आपकी बॉडी का एयर कंडीशनर अपने कूलेंट (आपका पसीना) का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में बॉडी के टैंक को पानी से रिफील करने की जरूर होती है. ऐसे में खूब पानी पीएं.
एक्सरसाइज करते रहें- बाहर बहुत गर्मी है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप एक्सरसाइज करना छोड़ दें. आप बेशक अपने एक्सरसाइज का पैटर्न बदल सकते हैं. आप वाटर स्पोर्ट्स करें. आप अपने एक्सरसाइज करने का वक्त बदल लें.
बॉडी के कूलिंग प्वॉइंट्स को जानें- अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो बॉडी के कूलिंग प्वॉइंट्स को जानें. हाथ की कलाई और गर्दन बॉडी के सबसे कूलिंग प्वॉइंट माने जाते है. इन हिस्सों में बर्फ रखकर आप टॉवल से रैप कर लें. कुछ ही देर में बॉडी का टेम्प्रेर कूल डाउन हो जाएगा.
एलोविरा- एलोविरा सनबर्न के लिए इस्तेमाल होता है. इसमें मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टी लू से बचाती हैं. गर्मी में बाहर निकलने से पहले इसका इस्तेमाल करें.
ठंडे पानी से नहाएं- ठंडे पानी से नहाने से बॉडी टेम्प्रेचर कूल हो जाता है और ये पसीने को दूर करता है. दिन में कम से कम दो बार नहाएं.
स्पाइसी फूड- अगर आपको पहले से ही पसीना आ रहा है तो आप कुछ और पसीना बहाएं? जी हां, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के फूड साइंस के प्रोफेसर लुक लाबोर्द के मुताबिक, गर्मियों में स्पाइसी फूड खाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इससे और पसीना आता है. जब पसीना सूखता है तो आप ठंडा फील करेंगे. शिमला मिर्च, काली मिर्च से बॉडी टेम्प्रेचर बढ़े बिना खूब पसीना आता है.
पुदीना चाय- गर्मियों में पुदीना चाय पीने से बहुत आराम मिलता है. मिल्क टी से बेहतर पुदीना चाय है.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)