दिल्ली की हवा ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ के बीच
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई, लेकिन फिर भी यह कल दिन भर ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही.
नयी दिल्ली: दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई, लेकिन फिर भी यह कल दिन भर ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही. हालांकि, शाम में इसकी गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई. दिन का औसत हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 था जो शाम चार बजे तक की रीडिंग है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इसे ‘खराब’ श्रेणी का बताया.
इससे पहले खराब एक्यूआई 19 नवंबर को दर्ज किया गया था.
हालांकि, शाम सात बजे एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी पर लुढ़क कर चला गया. सीपीसीबी एयर लैबोरेट्री प्रमुख दीपांकर साहा ने इसकी वजह स्थानीय प्रदूषण को बताया है जो बहुत हद तक वाहनों से है.
शहर में 17 सीपीसीबी निगरानी स्थलों ने पीएम 2.5 और नाइट्रोजन ऑक्साइड को दर्ज किया. साहा ने बताया कि सुबह के वक्त आसमान में बादल होने के चलते प्रदूषण का स्तर अधिक था.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )