जिम में ज्यादा वर्कआउट करने से पहले पढ़ लें ये चौंकाने वाली खबर!
22 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मधापुर में बुधवार को वर्कआउट करते समय मौत हो गई.
नई दिल्लीः डेल कंपनी में काम कर रहे 22 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मधापुर में बुधवार को वर्कआउट करते समय मौत हो गई. वरुण बैक मसल्स वर्कआउट कर रहा था उसी दौरान उसकी छाती में अचानक दर्द होने लगा और वो बेहोश होकर गिर गया. मधापुर की पुलिस के मुताबिक, वरुण कुमार डेल कपंनी में मौजूद जिम में 11 बजे से ही था. जिम करने के दौरान उसकी छाती में जोर से दर्द होने लगा और वो पसीने से लथपथ हो गया था. जिम इंस्ट्रक्टर ने उसे बैठकर कुछ देर आराम करने के लिए कहा लेकिन उसी बीच वो बेहोश हो गया. वरुण को जल्दी से कपंनी के क्लीनिक लेकर गए और वहां उसका बी.पी चेक किया. उसकी पल्स 40 तक गिर गई थी. उस के बाद तुरंत वरुण को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक, वरुण की मृत्यु जिम में ज्यादा वर्कआउट करने से हुई है. वरुण, विशाखापटनम का रहने वाला था. पिछले एक साल से डेल कंपनी में काम कर रहा था और रोजाना जिम जाता था. वरुण के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि वरुण को पहले दिल की बीमारी रह चुकी है. पुलिस को यह भी पता लगा कि वरुण ने मंगलवार रात को ठीक से खाना नहीं खाया था और अगले दिन जिम में हार्ड वर्कआउट किया था. वैसे वरुण का ऑफिस पहुंचने का समय 12:30 का होता था लेकिन वो 11 बजे जिम में वर्कआउट करके जाता था.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )