(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में डेंगू के अब तक पांच मामले, तीन मामले मार्च में ही आए हैं सामने
Dengue 2019: दिल्ली में शुरू हुआ डेंगू का कहर. इस साल में अब तक आए 5 मामले सामने. 3 मामले मार्च में हुए दर्ज. डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के मामले भी आ रहे हैं सामने. जानिए, डेंगू और चिकनगुनिया के सभी मामलों के बारे में.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्लीं में इस साल अभी तक डेंगू के कम से कम पांच मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन तो मार्च में ही दर्ज किए गए हैं. मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी आमतौर पर जुलाई से नवम्बर के बीच होती है, लेकिन कई बार दिसम्बर में भी इसके मामले सामने आते हैं.
नगर निमग की एक रिपोर्ट के अनुसारए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने इस साल जनवरी और फरवरी में डेंगू का एक-एक मामला दर्ज किया, वहीं मार्च में तीन मामले दर्ज किए गए.
इस साल मलेरिया का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि चिकनगुनिया के दो मामले फरवरी में और एक मार्च में दर्ज किया गया.
डॉक्टरों ने लोगों से अपने घरों के आसपास मच्छरों के लार्वा का प्रजनन ना होने देने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की अपील की है.
गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने डेंगू के 2,798 मामले दर्ज किए थे और चार लोगों की इससे जान भी चली गई थी.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )