नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बारिश के मौसम से काफी पहले शहर को 'मच्छर मुक्त' करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों को रोकने की तैयारी को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को मच्छर मुक्त करने के लिए जल्द ही एक व्यापक योजना लाई जाएगी.




  • उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, सरकार ने अस्पतालों को 10-20 फीसदी बिस्तर बुखार के इलाज के लिए रखने और अतिरिक्त बुखार क्लीनिकों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

  • सिसोदिया ने कहा कि अस्पताल में बिस्तरों के बारे में ऑनलाइन जानकारी लेने की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है और मरीजों की मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है.

  • उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में दवाओं और जांच की कीमतों को तय किया जाएगा, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों से अतिरिक्त रकम न वसूली जाए.

  • आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में डेंगू के 4,431, जबकि चिकनगुनिया के 9,749 मामले सामने आए. अब तक भारत में इतनी संख्या में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने नहीं आए थे. साल 2015 में डेंगू के सर्वाधिक 15,876 मरीज सामने आए थे और इससे 60 लोगों की मौत हुई थी.

  • दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एमडीएमसी) के मुताबिक, इस साल पहले चार महीनों के दौरान चिकनगुनिया के कम से कम 80 और डेंगू के 30 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले तब सामने आए हैं, जब दिल्ली में इन बीमारियों का प्रकोप जुलाई से दिसंबर के बीच होता है.