नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के कम से कम 347 मामले सामने आये है जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 8,896 पहुंच गई है.


नगर निगम की जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.


मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों की संख्या 25 नवम्बर तक 1,128 और 901 दर्ज की गयी.


रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल 8,896 मामलों में से 4,556 मरीज दिल्ली के है जबकि 4,340 मरीज अन्य राज्यों से शहर में इलाज कराने आये. डेंगू से इस वर्ष यहां मौत होने का पहला मामला एक अगस्त को सामने आया था जब 12 वर्षीय एक बालक की सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गयी थी.


दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) क्षेत्र में इससे तीन और लोगों की मौत हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि डेंगू के मामलों की संख्या शहर में अक्तूबर में 2,022 थी जबकि इस महीने 25 नवम्बर तक 727 मामले दर्ज किये गये.


एसडीएमसी के अनुसार 25 नवम्बर तक 2,08,048 घरों में मच्छर प्रजनन के मामले दर्ज किये गये. पिछले वर्ष शहर के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि नगर निकायों के आधिकारिक आकड़ों में यह संख्या 10 थी.