डेंगू होने के कितने दिन तक बीमार रहता है इंसान? इस दौरान कैसे करें खुद की देखभाल
डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा जुलाई से अक्टूबर तक देखने को मिलता है. इसका बुखार काफी दिनों तक परेशान कर सकता है. कई बार यह बीमारी जानलेवा भी हो जाती है. ऐसे में इस बीमारी से बचाव के उपाय करते रहने चाहिए.
Dengue : डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो ज्यादातर बरसात के दिनों में होती है. जुलाई से अक्टूबर तक इस बीमारी का खतरा काफी अधिक होता है. डेंगू (Dengue ) मादा एडीज मच्छर के काटने से होती है. ये मच्छर गंदगी में नहीं बल्कि साफ जगह पर पैदा होते हैं. डेंगू के मच्छर रात की बजाय दिन में काटते हैं. आम बोलचाल भाषा में डेंगू फीवर को हड्डी तोड़ बुखार कहते हैं.
अगर डेंगू का सही समय पर इलाज न हो तो कई बार जानलेवा भी बन सकता है. डेंगू होने पर इंसान पहले जैसा नॉर्मल फील नहीं करता, उसका शरीर काफी भारी लगता है, कुछ भी खाने-पीने का मन नहीं होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि डेंगू होने पर कोई इंसान कितने दिनों तक बीमार रहता है, वह कितने दिन में ठीक हो जाता है. आइए जानते हैं...
डेंगू होने पर कैसे लक्षण दिखते हैं
बुखार
सिरदर्द, बदन दर्द
आंखों में दर्द,जोड़ों में दर्द
उल्टी होना, पेट में दर्द
स्किन पर लाल चकत्ते
मुंह का स्वाद खराब होना
मुंह में छाले निकलना
डेंगू की सही समय पर पहचान जरुरी
डेंगू की सही समय पर पहचान बेहद जरूरी है. अगर किसी को बुखार के साथ कंपकपी, सिरदर्द, कमजोरी या थकान हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए. सही समय पर इलाज करवाकर डेंगू से बच सकते हैं.
डेंगू की बीमारी कितने दिनों तक रहती है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर डेंगू के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों तक रह सकते हैं. कई बार बुखार को ठीक होने में हफ्ते का समय भी लग सकता है. मतलब डेंगू की चपेट में आने के इतने समय तक इंसान बीमार रह सकता है. हालांकि, ये मरीज की इम्यूनिटी और मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करता है, कि वह कितनी जल्दी और कितनी देर से ठीक होता है.
डेंगू बुखार में क्या-क्या खाना चाहिए
डेंगू होने पर डॉक्टर के बताए डाइट को ही फॉलो करना चाहिए. मरीजों को ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो सके. उन्हें फल, विटामिन सी वाले फल, हरी सब्जियां और नारियल पानी जैसी चीजें डाइट में रखने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )