नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक डेंगू के कुल 3,829 और चिकनगुनिया के कुल 502 मामले सामने आये हैं. नगर निकायों की ओर से आज यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अभी तक मलेरिया के कुल 552 मामले पाये गये हैं, लेकिन इससे किसी की मौत नहीं हुई है. साल 2012 के दौरान दिल्ली में मलेरिया के कुल 822 मामले पाए गए थे.
साल 2015 के दौरान दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा 15,867 मामले पाये गये थे, इसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले साल भी राजधानी में चिकनगुनिया के 7,117 मामले पाए गए थे जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा था.
रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इलाके में इस साल डेंगू और चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में डेंगू, चिकनगुनिया के सर्वाधिक मामले: रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
07 Nov 2017 06:37 PM (IST)
साल 2015 के दौरान दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा 15,867 मामले पाये गये थे, इसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई थी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -