भीषण गर्मी के बाद बारिश की वजह से लोगों को राहत तो जरूर मिली है लेकिन जब भी मौसम बदलता और बारिश की शुरुआत होती है तो वह अपने साथ कई सारी बीमारी लेकर आती है. बरसात के मौस में बैक्टीरियल इंफेक्शन के साथ-साथ कई सारी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ता है.


बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भरने के कारण मच्छर तेजी से फैलने लगते हैं. जिसके कारण मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. मच्छरों से बचने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं जैसे- कॉइल, से लेकर लोशन और स्प्रे आदि.  इसमें केमिकल होने के कारण कई सारी एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है. 


मच्छर भगाने के लिए घर पर ही कपूर से बनाएं स्प्रे


मानसून में तेजी से मच्छर बढ़ते हैं इनसे बचने के लिए आपको आप कुछ नैचुरल तरीके का पालन कर सकते हैं. आप घर पर ही कुछ नैचुरल तरीके से लिक्विड स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा आप नैचुरल तरीके से लोशन बना सकते हैं और उसे अपने शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप मच्छरों से खुद का बचाव कर सकते हैं. 


घर पर ऐसे तैयार करें रिफिल लिक्विड


मच्छरों को भगाने के लिए आप रिफिल लिक्विड घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप कपूर लें और उसे बिल्कुल महीन पीस लें और फिर इसमें नीम का तेल मिला लें. इस तरह लिक्विड भगाने वाला स्प्रे तैयार हो जाएगा. इसे आप मच्छर भगाने वाले मशीन के बोतल को रिफिल कर लें. 


ऐसे बनाएं लोशन


इसके लिए सबसे पहले नीम का तेल लें और फिर इसमें नीलगिरी का तेल, लेमन ग्रास ऑयल मिला लें. इस मिश्रण का अपने त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन पर साइड इफेक्ट भी कम होता है. 


कॉइल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है इसलिए इन नेचुरल चीजों को जलाएं


मच्छर भगाने के लिए कॉइल सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है. खासकर छोटे बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक होता है. मच्छरों को भगाने के लिए 4-5 तेजपत्ता, लौंग, एक चम्मच सरसों का तेल, थोड़ा सा कपूर इन सभी को मिट्टी के कटोरे को मिलाकर जला दें. इसके धुएं को पूरे घर में दिखा लें. 


जब भी घर से बाहर निकलें तो फुल स्लीव्स के कपड़े और पेंट पहनें. मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट का जरूर इस्तेमाल करें. 


घर के आसपास जमा पानी और किसी तरह की गंदगी न होने दें क्योंकि इससे मच्छर पनपने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 


घर के गमलों या फिर कूलर में पानी जमने न दें. लंबे समय तक पानी को स्टोर होने से बचें


शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए खूब पानी पिएं. इसके अलावा और भी दूसरी लिक्विड पीते रहें. 


खाने में ज्यादा सीजनल फल और सब्जियां खाते रहें. 


इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बारिश के मौसम में हल्दी वाली दूध या गुनगुना पानी में डालकर पिएं. 


शरीर पर किसी तरह के डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट कराएं.  


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Diarrhea Symptoms: गर्मियों में डायरिया से हैं परेशान है तो घर पर रहकर ही ऐसे रखें खुद का ख्याल