मानसून के साथ डेंगू का भी हो सकता है आगमन, हर साल 400 मिलियन लोग होते हैं प्रभावित
प्रमुख लक्षण की शुरुआत में हल्के बुखार और सिरदर्द , मांसपेशियों और आँख के पीछे दर्द और जोड़ो में दर्द साथ में शरीर में सफेद रेशे दिखाई देते हैं
Dengue: देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है . एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं कई सारी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है.मानसून के साथ कई जगह जलजमाव की समस्या भी शुरू हो जाती है, जलजमाव की स्थिति से ही कई तरह के बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है. जैसा कि आपको पता है कि डेंगू का मच्छर सिर्फ जमा पानी या गंदे पानी में ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी पनपता है. हर साल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोग डेंगू के प्रकोप से परेशान हैं. ऐसे में क्या आपको पता है डेंगू से हर साल कितने लोगों की जान जाती है ?
400 मिलियन तक लोग डेंगू से प्रभावित
भारत ही नहीं पूरी दुनिया की लगभग आधी आबादी डेंगू के खतरे में है. साल लगभग 100 से लेकर 400 मिलियन लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं. डेंगू एक प्रकार का वायरल वाला बुखार है. डेंगू संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है .ये एक प्रकार की बीमारी है जो छोटे बच्चे और वयस्क में तेजी से फैलता है . डेंगू होने के लक्षण शरीर पर कुछ ऐसे दिखाई देते हैं जैसे- हल्के बुखार और सिरदर्द , मांसपेशियों और आंख के पीछे दर्द और जोड़ो में दर्द साथ में शरीर में सफेद रेशे दिखाई देते हैं , जिससे सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ कई अन्य लक्षण नजर आते हैं ये बीमारी ज्यादातर बरसात के मौसम में फैलता हैं.
किन लोगों को रहता है इस बीमारी का ज्यदा खतरा
देश की राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों पर बारिश हुई है. ऐसे में जलजमाव भी हर जगह हो रहे हैं. अक्सर मौसम बदलने के साथ ही कई सारी बीमारी का प्रकोप भी बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में मच्छर का आतंक भी बढ़ जाता है. बरसात में डेंगू का कहर बढ़ने लगता है. ऐसे में बच्चों , बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है. कई बार होता है कि मच्छर के काटने को लोग इतना सीरियस नहीं लेते और बाद में नुकसान झेलना पड़ जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा डेंगू से पीड़ित बच्चे होते हैं. इसके अलावा कमजोर इम्यूनिटी वाले को भी डेंगू इफेक्ट करता है.
समय पर सही इलाज न मिलने पर जाती है जान
कई बार डेंगू का सही इलाज नहीं होने के कारण लोगों की जान तक चली जाती है.डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं. डेंगू में सबसे पहले हल्का बुखार आता है. उसके लक्षण काफी दिनों बाद और भी बढ़ने लगता है. अगर सही समय पर इलाज कराया जाए तो डेंगू के ठीक किया जा सकता है. डेंगू के तेज बुखार, उल्टी, दस्त, शरीर में दर्द, सदमा, शरीर में चकत्ते आदि लक्षण भी हो सकते हैं. अगर किसी को ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: नॉर्मल बुखार से भी हो सकती है इंसान की मौत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )