वैश्विक महामारी कोविड-19 पर दुनिया भर में अध्ययन जारी है. अध्ययन के हवाले से नए-नए खुलासे और नए-नए दावे किए जा रहे हैं. इस बीच ब्राजील में किए गए एक शोध में डेंगू और कोरोना वायरस के बीच संबंध का पता लगाया गया है.


कोरोना वायरस और डेंगू के बीच संबंध का खुलासा


शोधकर्ताओं ने कहा है कि मच्छर जनित बीमारी के संपर्क में आने के बाद कोविड-19 के खिलाफ कुछ हद तक इम्यूनिटी मिल सकती है. अप्रकाशित शोध में ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिगुएल निकोलिस ने 2019-2020 में डेंगू के फैलाव और कोरोना वायरस मामलों के भौगोलिक प्रसार की तुलना की. उन्होंने बताया कि इस साल या पिछले साल जिन इलाकों में डेंगू बुखार के सबसे ज्यादा मामले सामने आए वहां कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव बहुत कम पाया गया.


शोध में कहा गया, "डेंगू का फ्लाविवायरस सिरोटाइप्स और कोरोना वायरस के बीच एक तरह का क्रॉस रिएक्टिविटी है." विशेषज्ञों का मानना है कि डेंगू बुखार की एंटी बॉडीज किसी हद तक कोविड-19 से सुरक्षा मुहैया करा सकती है या फिर उसके प्रभाव को खत्म कर सकती है. उनके मुताबिक, अगर ये परिकल्पना सही साबित हो गई हो इसका मतलब डेंगू वैक्सीन किसी हद तक कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा दे सकती है.


डेंगू बुखार से कोविड-19 के खिलाफ इम्यूनिटी?


शोध में आगे बताया गया कि वर्तमान शोध इसलिए काफी अहम है क्योंकि इससे पहले के शोध में देखा गया था कि जिन लोगों के खून में डेंगू वायरस की एंटी बॉडीज मौजूद है उनका कोरोना टेस्ट झूठा पॉजिटिव आया. बावजूद इसके कि ये लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में नही आए थे.


शोधकर्ता निकोलिस ने कहा, "इससे पता चलता है कि दोनों वायरस के बीच इम्यूनिटी का संबंध है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था क्योंकि दोनों वायरस पूरी तरह अलग-अलग परिवार से हैं." हालांकि उन्होंने डेंगू बुखार से कोविड-19 के खिलाफ इम्यूनिटी के संबंध साबित करने के लिए ज्यादा बड़े पैमाने पर शोध की जरूरत बताई है.


सामने आए कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों को दोबारा संक्रमण के मामले, दूसरी बार और गंभीर लक्षण


भारतीय कंपनी भारत बायोटेक का इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन के लिए वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से करार