Dengue Symptoms: नाक और मसूड़ों से खून आना भी हैं डेंगू का लक्षण, ऐसे करें पहचान
बरसात अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लाती है. इस मौसम में डेंगू का खौफ काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आज आपको बताएंगे डेंगू होने पर शरीर पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.
डेंगू (डेंग-गी) बुखार मच्छरों से होने वाली बीमारी है जो दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में होती है. डेंगू में बुखार हल्के भी होते हैं और तेज भी सकते हैं. इसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं. डेंगू बुखार में ब्लीडिंग भी हो सकती है. डेंगू के शुरुआती लक्षण में आपके दांत और नाक दोनों जगह से ब्लीडिंग हो सकती है.
अचानक से गर्मी से बरसात होने से डेंगू तेजी में फैलता है
बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. तापमान में बदलाव और पानी जमने के कारण डेंगू के मच्छर तेजी से पनपने लगते हैं. इसके कारण बीमारी बेहद तेजी से फैलती है. आज हमसे इसके लक्षण और बचने के तरीका के बारे में बात करेंगे. हाल ही में डेंगू के कारण एक छोटे बच्चे की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था.
'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक डेंगू का बुखार एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह एक खतरनाक बीमारी है जिसमें प्लेटलेट्स तेजी में डाउन होने लगते है. यह बीमारी ट्रॉपिकल और सब-ट्रॉपिकल क्षेत्र में ज्यादा होता है. यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन होता है.
डेंगू बुखार में शरीर में किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू के मरीज की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगती है क्यों उनकी प्लेटलेट्स तेजी में गिरने लगती है. इसलिए जब भी किसी व्यक्ति को बुखार आए तो लक्षणों का खास ध्यान रखना है. दोनों ही बीमारियों में तेज बुखार होता है. इसके अलावा सिरदर्द, बदन दर्द, खांसी, गले में खराश, थकान और मतली हो सकती है. अगर डेंगू है तो ये लक्षण काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं या शरीर पर कुछ निशान दिख सकते हैं.
डेंगू होने पर किन बातों का खास ख्याल रखना है
1. बच्चों में डेंगू होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए, क्योंकि उनका शुरुआती इलाज थोड़ा अलग होता है.
2. बुखार कितना है, उल्टी या दस्त हो रही है या शरीर में पानी की कमी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
3. शरीर में पानी की कमी दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में लिक्विड लेते रहें. पानी, नारियल पानी, ओआरएस घोल, इलेक्ट्रोलाइट घोल, फ्रूट जूट ले सकते हैं.
4. डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए मच्छरों से बचाव करें. मच्छरदानी लगाएं, कॉइल का यूज करें.
5. खानपान का विशेष ख्याल रखें. खाने में दाल, सूप, सब्जियां और फल शामिल कर जल्दी ठीक हो सकते हैं.
6. डेंगू के बुखार में अनार का जूस और कीवी काफी फायदेमंद होता है. अगर गिरते हुए प्लेटलेट्स को कंट्रोल में करना है तो डाइट में अनार और कीवी को शामिल कीजिए.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )