Dengue Disease: लगातार दूसरी बार डेंगू हो जाए तो मौत का खतरा रहता है ज्यादा?
डेंगू एक गंभीर बीमारी है. यह एडिज मच्छर के काटने से होता है. अगर इसका वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है क्योंकि इसमें प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं.
Dengue Happen Twice: डेंगू एक बार ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है? गर्मी के बाद बरसात के साथ डेंगू का कहर बढ़ने लगता है. डेंगू एक गंभीर बीमारी है जिसमें लगातार बुखार होने लगता है. डेंगू के कुछ आम लक्षण है. इसलिए डेंगू को हड्डी का बुखार कहा जाता है. डेंगू का इलाज हॉस्पिटल में है लेकिन कुछ डेंगू के ऐसे केसेस भी देखे गए जिसमें मरीज की जान तक चली जाती है. एक बार किसी को डेंगू को हो जाता है तो क्या उसे दोबारा हो सकता है? यह सवाल अक्सर पूछा जाता है.
क्या डेंगू दोबारा हो सकता है?
डेंगू एक खास तरह का वायरस होता है. यह किसी व्यक्ति को बार-बार हो सकता है. ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि यह अगर एक बार किसी को हो जाए तो दोबारा नहीं होगा. डेंगू के मच्छर एडीज इजिप्टी को काटने पर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. दोबारा डेंगू होने की संभावना उन लोगों को होती है जो अधिक जंगल और पेड़-पौधे वाले एरिया में रहते हैं.
दोबारा डेंगू होने के बाद गंभीर रूप ले सकती है
डॉक्टर के मुताबिक किसी व्यक्ति को अगर दूसरी बार डेंगू होता है तो यह गंभीर रूप ले सकती है. इसलिए अगर आपको एक बार डेंगू हो चुका है तो कोशिश करें कि दूसरी बार न हो. एक बार डेंगू से बचने के बाद शरीर की इम्युनिटी मजबूत हो जाती है जिसके कारण आप कुछ वक्त तक डेंगू से बचे रहेंगे. लेकिन ऐसा इसे लेकर ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि एक बार डेंगू होने के बाद दोबारा नहीं हो सकता है.
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं. हालांकि, चारों सीरोटाइप एंटीजेनिक तौर से समान हैं. उनमें से किसी एक से संक्रमण होने के बाद सिर्फ कुछ महीनों के लिए क्रॉस-प्रोटेक्शन मिल सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी दूसरे सीरोटाइप की वजह से अगर आपको दूसरी बार डेंगू का संक्रमण होता है तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. डेंगू का हर अगला संक्रमण ज्यादा गंभीर हो सकता है.
डेंगू से बचने का तरीका
डेंगू से खुद को बचाना है तो हमेशा फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें.
जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते वक्त खुद को ढककर रखें.
घर में कूलर, एसी और गमलों का पानी साफ रखें
पानी की टंकी, कूलर और एसी समय-समय पर साफ करवाते रहें.
डेंगू से बचना है तो शरीर में पानी की कमी होने न दें. पूरे दिन में 3-4 लीटर पानी जरूर पिए. लिक्विड पिएं.
पौष्टिक तत्व से भरपूर खाना खाएं. डाइट से चीनी, फास्ट फूड और फाइड चीजों को हटा दें.
जरूरी नींद लें और रोजाना एक्सरसाइज,योगा जरूर करें. इससे आप डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये कैंसर है बेहद खतरनाक, जानकारी के अभाव में हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान, इन बातों का रखें ध्यान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )