Dengue Vaccine: भारत में इन दिनों गर्मी का सीजन है. इस दौरान तरह-तरह की बीमारी अपना पैर पसार रही है. इसमें कई बीमारियां मच्छरों, वायरस से तो कुछ स्किन इंफेक्शन से जुड़ी हुई है. यह बीमारी शुरुआत में तो बेहद आम से दिखते हैं लेकिन एक टाइम के बाद वह काफी ज्यादा खतरनाक रूप ले लेते हैं. जिससे मरीज की जान भी जा सकती है. डेंगू, मलेरिया भी इन्हीं बीमारी से एक है. 'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) के मुताबित डेंगू वायरस सिर्फ भारत के लिए ही नहीं मुसीबत है यह पुरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिससे दुनियाभर के लोग बीमार हो रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इससे मरीजों की मौत भी हो जाती है. सिर्फ भारत में डेंगू से 2.5 लाख लोग बीमार हर साल पड़ते हैं. अब पुणे की फेमस दवा कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) डेंगू से लड़ने के लिए देश की पहली वैक्सीन बनाने जा रही है. 


'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' कर रही है डेंगू वैक्सीन का तीसरा ट्रायल


'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) के बुलावे पर दवा निर्माता कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' और पैनेसिया बायोटेक ने कहा किया डेंगू के खिलाफ वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल्स के लिए आवेदन किया गया है. भारतीय निर्माताओं द्वारा विकसित टेट्रावेलेंट डेंगू वैक्‍सीन कैंडीडेट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है. वहीं एक सीनियर हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा है कि वयस्कों के लिए डेंगू वैक्सीन का ट्रायल इसी साल अगस्त में शुरू हो जाएगा. 


डेंगू वायरस के कितने मरीज हो पाते हैं ठीक


आईसीएमआर के मुताबिक डेंगू वायरस से पूरी दुनिया में करोड़ लोग बीमार हो रहे हैं. इनमें से कुछ केसेस इतने गंभीर हो जाते हैं कि उनकी मृत्यु तक हो जाती है. सिर्फ भारत में डेंगू के वायरस 2 से 2.5 लाख हर साल सामने आते हैं. दुनिया कि लगभग आधी आबादी डेंगू वायरस के जोखिम को झेल रही है. दुनियाभर में हर साल10 से 40 करोड़ लोग डेंगू की बीमारी का शिकार होते हैं. इनमें से 80 फिसदी लोग इलाज से ठीक हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: Myths: आखिर क्यों गर्भवती स्त्री को नहीं काटते सांप, ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा में छिपा है रहस्य