Serious Illness In Mouth: अगर मुंह में दिख रहे ये 4 बदलाव, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट! गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं संकेत
हमारा मुंह शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर इसमें बदलाव होने लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है.
![Serious Illness In Mouth: अगर मुंह में दिख रहे ये 4 बदलाव, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट! गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं संकेत Dentist Warns Four Changes in Mouth Sign of Serious Illness Serious Illness In Mouth: अगर मुंह में दिख रहे ये 4 बदलाव, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट! गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/857b5c681069f06c91aa7c0507d93dbb1677995221186635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Serious Illness Of Mouth: मेडिकल एक्सपर्ट ने मुंह में होने वाले चार ऐसे लक्षणों का खुलासा किया है, जिन पर लोगों को गौर करना चाहिए. क्योंकि ये गंभीर बीमारी की वजह हो सकते हैं. डेंटिस्ट ने लोगों को मुंह में दिखने वाले कुछ ऐसे ही बदलावों पर नजर रखने को कहा है. उनका मानना है कि ये बदलाव हार्ट अटैक या ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा पैदा कर सकते हैं. जबड़े में दर्द और दांतों का ढीला होना ऐसे कुछ लक्षण है, जो बड़ी परेशानी की वजह बन सकते हैं.
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बातों को ध्यान में रखते हुए लोगों को हमेशा डेंटिस्ट के पास साल में कम से कम दो बार चेकअप और क्लीनिंग के लिए जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने मुंह का ख्याल रखना जरूरी है, जिसकी वजह से आपका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है. आइए मुंह से जुड़े 4 लक्षणों के बारे में जानते हैं...
1. जबड़े में दर्द: जबड़े में दर्द या बेचैनी दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है. हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है. इस वजह से इन्हें पहचानना बहुत जरूरी है. टेम्पोरोमैंडिबुलर डिसऑर्डर (टीएमडी) एक ऐसी स्थिति है, जो आमतौर पर गंभीर नहीं होती है, लेकिन जबड़े की मूवमेंट को प्रभावित करती है.
2. दांतों का कमजार होना: दांतों के ढीले होने या गिरने की वजह मसूड़ों की बीमारी हो सकती है. ये ऑस्टियोपोरोसिस की शुरुआत भी हो सकती है, जो एक ऐसी बीमारी है जो शरीर की हड्डियों और हड्डियों के घनत्व को कमजोर करती है. ऐसे में इस लक्षण का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है.
3. दांतों की सतह में बदलाव: दांतों के इनेमल और दांतों की सतह में बदलाव खाने के विकार के संकेत हो सकते हैं. पेट में मौजूद एसिड दांतों को घिसने का काम कर सकते हैं. ज्यादा मीठा खाने की वजह से भी दांतों की सतह में बदलाव होने लगता है. ऐसे में इस पर ध्यान देना जरूरी होता है.
4. मुंह से बदबू आना: अगर आपके मुंह से भी बदबू आती है, तो इसकी वजह मुंह का सूखा होना होता है. ऐसा कुछ खास चीजों को खाने या पीने से होता है. ये मसूड़ों की बीमारी या मसूड़े की सूजन का संकेत हो सकता है. मुंह से बदबू आना साइनस इंफेक्शन, डायबिटीज, पुराने फेफड़ों का इन्फेक्शन, किड़नी की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पिज्जा से लेकर चॉकलेट तक, जानिए ऐसी 10 अनहेल्दी चीज़ें खाने के बाद आपको कितना 'वॉक' करना चाहिए?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)