DENV-2: डेंगू के नए वेरिएन्ट की पहचान, डॉक्टरों ने जारी की खतरे की चेतावनी
DENV-2 तेजी से फैल सकता है, गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है और समय रहते काबू नहीं करने पर मौत भी हो सकती है. संक्रमित रह चुके शख्स की इस वेरिएन्ट से दोबारा संक्रमित होने की संभावना रहती है.
डेंगू के नए वेरिएन्ट DENV-2 की पहचान पर डॉक्टरों ने खतरे की चेतावनी जारी की है. डेंगू बुखार का खतरनाक वेरिएन्ट की मौजूदगी केरल समेत 11 राज्यों में पाई गई है. डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी पर विशेषज्ञों ने कहा है कि डेंगू वायरस का वेरिएन्ट केस लोड में इजाफा कर रहा है और स्वभाव में बिल्कुल घातक है.
डेंगू के नए वेरिएन्ट DENV-2 की पहचान
केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, ओड़ीशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में मच्छर से होनेवाले वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि मानसून के मौसम में आम तौर पर डेंगू के कुछ मामले दर्ज किए जाते हैं, मगर इस साल पिछले डेढ़ महीनों में मच्छर जनित वायरल बीमारी से संबंधित मामले काफी बढ़े हैं.
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू वायरस, DENV-2 या D2 स्ट्रेन न सिर्फ मामलों में गंभीरता को बढ़ा रहा है, बल्कि अधिक नुकसान भी कर रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डीजी बलराम भार्गव ने भी कहा है कि स्ट्रेन विशेष रूप से खतरनाक है और मौत को प्रेरित करने की क्षमता रखता है, और रहस्यमय प्रकोप के पीछे एक वजह है जिसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिंदगियों को छीन लिया.
विशेषज्ञों ने जारी की खतरे की चेतावनी
DENV के चिंताजनक होने का एक प्रमुख कारण मामलों में गंभीरता को देखा जाना है. सभी राज्यों में सामान्य से ज्यादा डेंगू के मामलों की पहचान की गई है. कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और केरल में लोगों की अधिक संख्या को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होते देखा गया है, विशेषकर बच्चे को और कई मौत भी दर्ज की गई है. हालांकि, ज्यादातर DENV स्ट्रेन एक्यूट या हल्की फ्लू जैसी बीमारी की वजह बनते हैं, लेकिन D2 का संबंध विशेष तौर पर गंभीर लक्षणों और लक्षणों की तीव्रता से जुड़ता है, जिसे समय रहते काबू नहीं करने पर मौत भी हो सकती है. कभी-कभी ये घातक पेचीदगी में विकसित हो जाता है, जिसे गंभीर डेंगू कहा जाता है.
प्रमुख रूप से ये डेंगू का वायरस है जिससे खतरनाक बीमारी होती है, ये चार रूपों D1, D2, D3 और D4 में आकार लेने के लिए जाना जाता है. DENV संक्रमण की विविधताएं बहुत ज्यादा कोविड जैसे संकेत करती हैं, ये किसी के बीमार पड़ने के लिए दांव लगाता है, या उसमें कुछ विशेषताएं होती हैं जो उसे खतरनाक बना सकती हैं. विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि ज्यादा चिंताजनक डेंगू के स्ट्रेन की मौजूदगी का मतलब हो सकता है कि जो लोग पहले संक्रमित हो चुके हैं, उनके एक बार फिर संक्रमित होने की संभावना है.
Health Care Tips: रात में ना करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है सेहत को नुकसान
Health Care Tips: भूलकर भी इस समय न पिएं Green Tea, हो सकता है सेहत को नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )