Deodorant Health Risk: चिलचिलाती गर्मी में पसीने की गंध को दूर करने के लिए हम में से कई लोग परफ्यूम और डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोगों अपने कॉन्फिडेंस के लेवल को बनाए रखने के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि डिओडोरेंट आपके स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है? दरअसल डिओडोरेंट को लेकर यह दावा किया गया है कि इसका इस्तेमाल करने से ब्रेस्ट कैंसर और अल्जाइमर का जोखिम पैदा हो सकता है. 


कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने डिओडोरेंट के इस्तेमाल से जुड़े खतरों के बारे में बताया है. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आर्टिफिशियल डिओडोरेंट लगाने से अल्जाइमर रोग, पसीने की ग्लैंड्स में रुकावट, हार्मोनल असंतुलन, अल्सर, स्किन प्रॉब्लम्स और नर्वस सिस्टम में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डिओडोरेंट को आमतौर पर इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सेफ माना जाता है. डिओडोरेंट और एंटीपर्सपिरेंट में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स, जैसे- एल्यूमीनियम कंपाउंड्स होता है, जो पसीने को रोकने और पसीने की बदबू बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का कार्य करते हैं.


क्या सच में डिओडोरेंट से हो सकती हैं ये बीमारियां?


रिपोर्ट के मुताबिक, चिंता की बात एंटीपर्सपिरेंट में मौजूद एल्यूमीनियम कंपाउंड्स को बताया गया है, जो ब्रेस्ट कैंसर और अल्जाइमर रोग का जोखिम पैदा कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इन बातों का समर्थन करने के लिए कोई साक्ष्य मौजूद नहीं हैं. अमेरिकन कैंसर सोसायटी और अल्जाइमर एसोसिएशन का मानना है कि एंटीपर्सपिरेंट से एल्यूमीनियम एक्सपोजर के साथ इन बीमारियों का कोई लिंक अभी तक साबित नहीं किया गया है. इसको लेकर फिलहाल कोई ठोस सबुत नहीं हैं.


डिओडोरेंट से हो सकता है हार्मोनल असंतुलन?


एक चिंता की बात यह भी है कि कुछ डिओडोरेंट और एंटीपर्सपिरेंट में थैलेट्स और पैराबेन्स जैसे केमिकल्स होते हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि ये हार्मोन के असंतुलन और बाकी हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि डिओडोरेंट्स और एंटीपर्सपिरेंट में मौजूद इन केमिकल्स को आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित माना जाता है. क्योंकि इन्हें एफडीए जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा रेगुलेट किया जाता है. हालांकि अगर आपको डिओडोरेंट और परफ्यूम से जुड़ी चिंताएं हैं, तो आप स्किन एक्सपर्ट से इस बारे में बात कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग से पहले क्या हर बार महिलाओं को धोना चाहिए ब्रेस्ट? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट की राय