एक्सप्लोरर
Advertisement
Breast Cancer: क्या अंडर आर्म्स में Deodorant के इस्तेमाल से होता है ब्रेस्ट कैंसर, एक्सपर्ट की राय
Breast Cancer And Deodorant : कई लोगों का मानना है कि डियोड्रेंट लगाने से कैंसर का जोखिम रहता है. सोशल मीडिया पर तो यह बात भी है कि यह ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनता है.आइए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई..
Breast Cancer Awareness : आजकल परफ्यूम लगाना आम बात हो गई है. जब भी हम बाहर निकलते हैं तो पूरा दिन आसपास के लोगों को खुशबू का एहसास हो, इसलिए हम डियोड्रेंट (Deodorant) का इस्तेमाल करते हैं. कई महिलाएं तो ऐसी भी हैं जो बाहर निकलने से पहले डियोड्रेंट (Deodrant) जरूर लगाती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि कई लोग यह भी मानते हैं कि डियोड्रेंट के लगाने से स्तन कैंसर (Breast Cancer) हो सकता है. यही कारण है कि कई महिलाएं इससे परहेज करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर इसकी चर्चा तब बढ़ गई, जब डॉ. तनाया यानी डॉ. क्यूटरस ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपने विचार शेयर किए (Breast Cancer Awareness). आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा और क्या है इसकी सच्चाई..
क्या परफ्यूम से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?
डॉक्टर तनाया के अनुसार, यह पूरी तरह निराधार बात है. इंटरनेट पर इसको लेकर जो बातें फैल रही हैं, वे अफवाह हैं (Breast Cancer Awarenes). उन्होंने कहा कि अब तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है कि अंडरआर्म रोल-ऑन डिओडोरेंट्स स्तन कैंसर का कारण बनते हैं (What Causes Breast Cancer). उन्होंने बताया कि लोग दावा करते हैं कि इसमें एल्यूमीनियम पाया जाता है जो पसीने की ग्रंथियों को ब्लॉक कर सकता है और शरीर में अवशोषित हो सकता है. इससे ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. (Can Perfume Cause Breast Cancer)
'यह सिर्फ मिथ है न कि फैक्ट'
डॉ. तनाया ने बताया कि एल्युमीनियम वाली बात बिल्कुल गलत है. आपके अंडरआर्म्स डियोड्रेंट से अवशोषित होने वाली एल्युमीनियम की मात्रा कैंसर के लिए पर्याप्त नहीं हैं. कुछ स्टडी के मुताबिक, यह 0.012 प्रतिशत जितना छोटा होता है, जो एल्युमीनियम की बहुत छोटी मात्रा है. उन्होंने कहा कि डियोड्रेंट को लेकर किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है. इसे जितना चाहे, उतना इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रेस्ट कैंसर से बचना है तो करें ये काम
- शरीर के वजन को मेंटेन रखें.
- फिजिकली एक्टिव रहें. हर दिन एक्सरसाइज करें.
- अगर शराब पीते हैं तो इसे कम करें या न पीने की कोशिश करें.
- कई स्टडी के मुताबिक, स्तनपान (Feeding) स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है.
- हार्मोन थेरेपी से पहले किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecologist) से बात करें.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement