बढ़ती उम्र के साथ हमारे पूरे शरीर में इसका असर दिखने लगता है. ऐसे में हम कई तरीके अपनाते हैं जिससे हमारी स्किन जवां और खूबूसरत नजर आए. लेकिन जब हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते हैं तो ऐसे में हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है. जिसके कारण हम उम्र से पहले ही बढ़े दिखने लगते हैं. 


मॉइस्चराइज़र- हमारे चारों तरफ के माहौल का असर हमारे शरीर पर पड़ता है. ऐसे में हमें समय समय के बाद हाथों को धोना पड़ता है जिसके वजह से हमारे हाथों में जो प्राकृतिक तेल है वह दूर हो जाता है जिसे कारण हमारे हाथ सूखे दिखाई देते हैं. ऐसे में हम सभी को आवश्यकता पड़ती है ऐसी चीज़ की जो की हमारे हाथों को नरम, सुन्दर और हाइड्रेटेड बना दें. इन सभी गुणों को पाने के लिए हम मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप अपने हाथों पर मॉइस्चराइज़र की परत रोज़ाना काम से काम दो बार जरूर लगाएं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि मॉइस्चराइज़र आप घर में भी बना सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.


सामग्री और विधि



  • मॉइश्चराइजर बनाने के लिए इन सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आधा कप बादाम का तेल

  •  एक चौथाई कप नारियल का तेल

  •  दो चम्मच शिया बटर

  •  एक चम्मच विटामिन ई

  • ऑयल चार से पांच बूंद

  • वेनिला एसेंशियल ऑयल


मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप ऊपर दी गई सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले. फिर इसकी थोड़ी मात्रा अपने हाथों पर लगाए. उसको सर्कुलर मोशन में अपने हाथों पर मालिश करें. जब तक कि त्वचा अच्छे से मॉइश्चराइज ना हो जाए. इसके रिजल्ट के लिए आप दिन में तीन से चार बार जरूर इस्तेमाल करें.


एक्सफोलिएट- एक्सफोलिएट जिस तरीके से हम अपने शरीर के बाकी के हिस्सों को एक्सफोलिएट करते हैं, उसी तरह हमें हाथों को भी एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. यह आपके पोर्स में जमा गंदगी को दूर करने में  मदद करता है और इससे आपकी त्वचा की भी उम्र बढ़ती है.


सामग्री और विधि- एक्सफोलिएटर बनाने के लिए आप एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


आप  चीनी और ऑलिव ऑयल को एक साथ अच्छी तरीके से सबसे पहले मिक्स कर लें. फिर इसको अपने हाथों पर लगाए और सर्कुलर मोशन में हाथों पर एक्सफोलिएट करें. इसके बाद हाथों को धो लें और घर का बना मॉइश्चराइजर लगा ले. इसका अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में तीन बार जरूर इस्तेमाल करें


मैनीक्योर- आजकल ज्यादातर लोग अपने हाथों को सुंदर दिखाने के लिए और अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए मैनीक्योर की मदद जरूर लेते हैं. इससे न सिर्फ आपके हाथ अच्छे दिखते हैं बल्कि आपकी स्किन भी बहुत अच्छी हो जाती है. आप घर पर ही मैनीक्योर कर सकती है.


विधि- मैनीक्योर करने के लिए अपने हाथों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में रखें. उसे धीरे से एक्सफोलिएट करें और क्यूटिकल को पोस्ट करें. आप सही टूल्स का इस्तेमाल करके नाखून के आसपास की डेड स्किन को भी हटा सकती है. इसे  साफ करने के बाद  हाथों को अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज कर ले. हर महीने 2 बार मैनीक्योर जरूर करें. ऐसा करने से आपकी स्किन और हाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं.


ये भी पढ़ें-


बाजार के मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होममेड आईलैश जेल, जानें बनाने का तरीका


चिवड़ा से बनाएं ये हेल्दी डिश, जानें इसे खाने के फायदे






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.