De-Tan Cleanup At Home: अक्सर धूल प्रदूषण और धूप में ट्रैवल करने के चलते चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है. स्किन डल और फीकी सी नजर आती है. जिस वजह से महिलाओं को डी टैन क्लीनअप करवाने के लिए हर महीने पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं.और तो और इसे कराने में जेब भी अच्छी खासी ढ़ीली हो जाती है. लेकिन अब आप बिना पार्लर जाए ही घर पर आसानी से क्लीनअप कर सकती है.इसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे ना ही कोई साइड इफेक्ट होगा.आइए जानते हैं कैसे.


क्लींजिंग- डी टैन क्लीनअप का पहला स्टेज है क्लींजिंग. क्लींजिंग करना बहुत जरूरी होता है. आपको क्लींजिंग करने के लिए चाहिए दही. एक चम्मच. दही को आपको पूरे फेस पर लगाना है और उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में चेहरे का मसाज करना है. इसके बाद आप चेहरे को साफ कर लें.क्लींजिंग में दही का इस्तेमाल करने से चेहरे को ढ़ेर सारे फायदे मिल सकते हैं. इसमें विटामिन सी और लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन की सफाई करता है और चेहरे को टोन करने में मदद करता है.


स्क्रबिंग- डी-टैन क्लीनअप का दूसरा स्टेप है स्क्रबिंग. स्क्रबिंग से चेहरे पर जमा गंदगी निकल जाती है. डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं. टैनिंग की समस्या भी दूर होती है.चेहरे को स्क्रब करने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच मसूर की दाल और एक चम्मच शहद.आप मसूर की दाल को दरदरा पीस लीजिए. इसमें शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें.


फेस मास्क-आखरी और सबसे जरूरी स्टेप है फेस पैक लगाना. इससे त्वचा को पोषण मिलता है. त्वचा गहराई से हील करती है. इसके लिए आपको चाहिए एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच आटा और एक चम्मच दही.इन सभी चीजों को एक साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें. फिर इससे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाकर छोड़ दें. जब पैक सूख जाए तो आप इसे साफ कर लें. इसके बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइज लगा लें.कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट स्किन को ग्लोइंग बनाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़े-30 के बाद मां बनना खतरनाक नहीं बल्कि बच्चे को जन्म देने की सही उम्र है, साइंस ने भी लगा दी मोहर