Dhanteras 2020: धनतेरस पर जो बर्तन खरीद कर घर लाएं उसे नहीं रखें खाली, इन चीजों से भरें
धनतेरस पर बर्तन तो सभी खरीदते हैं लेकिन इस बात की जानकारी लोगों को कम है कि इस दिन जो भी बर्तन खरीद कर घर लाए जाते हैं उन्हें खाली नहीं रखा जाता है.
धनतरेस के पावन पर्व पर बर्तन खरीदने की परंपरा रही है इस बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना गया गया है. इस वर्ष धनतेरस 13 नवंबर, शुक्रवार को पड़ रहा है. धनतेरस पर बर्तन तो सभी खरीदते हैं लेकिन इस बात की जानकारी लोग को कम है कि इस दिन जो भी बर्तन खरीद कर घर लाए जाते हैं उन्हें खाली नहीं रखा जाता है. घर पर खाली बर्तन लाना अशुभ माना जाता है इसलिए उन्हें तुरंत भर देना चाहिए.
हम आपको बता रहे हैं कि किन बर्तन में कौन सी चीज रखने से आपके घर में सुख स्मद्धि की वर्षा होगी.
- घर पर लाएं बर्तन को जल से भर दें. जल को भाग्य का प्रतीक माना जाता है.
- इसके अलावा बर्तन को गुड़, शक्कर, चावल, दूध, गुड़ और गेहूं, शहद से भी भर सकते हैं.
- इसके अलावा आप बर्तनों में सिक्के भी डाल सकते हैं.
कब से शुरू हुई बर्तन खरीदने की प्रक्रिया कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे यही कारण है कि इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है.
यह भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )