(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diabetes Symptoms: महिला-पुरुष में एक जैसे नहीं होते डायबिटीज के लक्षण, जानिए महिलाओं को क्या दिक्कत होती है?
वजन कम होना, बार बार यूरिन आना, कमजोरी आना डायबिटीज के ये कॉमन लक्षण है. लेकिन इन लक्षणों के अलावा पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं में अलग लक्षण दिखाई देते हैं. इन्हें पचानने की जरूरत है.
Diabetes Symptoms In Woman: डायबिटीज, हाइपरटेंशन जीवनशैली से जुड़े रोग हैं. यदि लाइफ स्टाइल सही नहीं है तो ये बीमारी आसानी से घर कर लेती हैं. डायबिटीज स़्त्री, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग किसी को भी हो सकती है. इसके लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी होता है कि उसके लक्षणों की पहचान करना. आमतौर पर स्त्री, पुरुष में किसी बीमारी के लक्षण कभी कॉमन तो कभी कुछ अलग दिखाई देते हैं. डायबिटीज को लेकर ही महिला और पुरुषों में अलग अलग लक्षण देखे जा सकते हैं. इन्हें समय रहते पहचानने की जरूरत है.
पहले जानिए, क्या होते हैं डायबिटीज के लक्षण
यदि डायबिटीज के लक्षणों की बात करें तो बहुत अधिक प्यास लगना, बार बार यूरिन आना, भूख अधिक लगना, तेजी से वजन कम हो जाना, थकान रहना, चिड़चिड़ापन, आंखों के आगे धुंधलापन, घाव भरने में बहुत अधिक समय लगना, स्किन इंफेक्शन, ओरल संक्रमण शामिल है. आमतौर पर ये लक्षण पुरुषों में दिखते हैं. हालांकि महिलाओं में भी ऐसे सिम्पटम्स दिख सकते हैं. लेकिन इसके अलावा और भी लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
महिलाओं में ये भी दिखते हैं लक्षण
डॉक्टरों का कहना है कि आम लक्षणों के अलावा डायबिटीक महिलाओं को अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इसमंें वजाइना में बार बार संक्रमण हो सकता है. यूरिनरी इंफेक्शन भी अधिक देखने को मिलता है. वहीं, पुरुषों के मुकाबले डायबिटीक महिलाओं में दिल की परेशानी होने की संभावना 3 से 4 गुना अधिक होती है. पीरियड अनियमित होना, बांझपन की समस्या भी देखने को मिल सकती है.
हार्माेंस भी हो सकते हैं प्रभावित
डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज पुरुषों से अधिक महिलाओं पर प्रभाव डालती है. इसी कारण महिलाओं को पुरुषों से अधिक केयर करने की भी जरूरत है. महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान बनने वाले हार्माेंस ब्लड मेें शुगर लेवल को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अलावा डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं मेें हार्ट, डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्या होने का खतरा बढ जाता है.
इस तरह करें बचाव
यूरीन इंफेक्शन पर इसके बचाव का इंतजाम भी करना चाहिए. यदि ब्लड शुगर लेवल बॉर्डर लाइन के करीब है तो बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान चीनी व इससे बने पदार्थ खाने से बचें. अतिरिक्त तनाव न लें. डेली रूटीन में एक्सरसाइज और योगा शामिल करेें. पानी अधिक पीएं. यूरिन को अधिक देर तक रोककर न रखें. परेशानी बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर को दिखााएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )