Black Rashes On Skin: डायबिटीज लाइफ स्टाइल डिसीज है. खराब लाइफ स्टाइल होने पर हाइपरटेंशन, डायबिटीज, मोटापा जैसे रोग ही व्यक्ति को होते हैं. इसके बाद हार्ट जैसी बीमारियां घेर लेती हैं. हर बीमारी की तरह डायबिटीज के लक्षण दिखाई देते हैं. इलाज के लिए समय रहते उन्हें पहचानना जरूरी होता है. आज डायबिटीज के ऐसे लक्षणों की ही बात करेंगे, जिन्हें आमतौर पर कोई व्यक्ति अनदेखा कर देता है. ऐसे ही लक्षण होते हैं. इन्हें इग्नोर करना कई बार भारी पड़ जाता है. जानने की कोशिश करते हैं कि डायबिटीज होने के कारण किस स्पॉट को अनदेखा नहीं करना चाहिए.  


दिखने लगते हैं ब्लैक स्पॉट


यदि बॉडी पर ब्लैक स्पॉट दिखाई दे रहे हैं तो उन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है. डायबिटीज में मरीज की त्वचा पर काले गहरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं. गले या अंडरआर्म में काले पैच बन सकते हैं. इन्हें छूने पर मखमली जैसा महसूस होता है. प्री डायबिटीक होने का संकेत हो सकता है. इसे मेडिकली तौर पर एकैनथोसिस निग्रीकैन्स भी कहा जाता है. ब्लड में इसुलिन की कमी होने पर ऐसा होने लगता है. 


स्किन का शुष्क होना


डायबिटीक पेशेंट को बहुत अधिक यूरिन आता है. यूरिन अधिक आने के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है. इससे स्किन बेजान होेने लगती हैं. डायबिटीज होने या उससे पहले स्किन शुष्क होने लगती है. इस कंडीशन में तुरंत जांच कराकर इलाज शुरू करा देना चाहिए. 


लाल, पीले या ब्राउन धब्बे होना


काले धब्बे के अलावा अन्य कलर के स्पॉट भी बॉडी पर देखे जा सकते हैं. डायबिटीज होने पर स्किन पर खुजली हो सकती है. रेड, येलो, ब्राउन धब्बे दिखाई दे सकते हैं. कई लोगों की स्किन पर पिंपल्स टाइप फुसिंया बन जाती हैं. इस कंडीशन को प्री-डायबिटीक कंडीशन कहा जाता है. इसे नेक्रोबायोसिस लिपोडिका भी कहा जाता है. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करा लेनी चाहिए. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.