Diabetes Treatment: शहद मीठा होता है तो क्या डायबिटिक पेशेंट के लिए खतरनाक होता है? जानें इसका सही जवाब
शहद एंटीबायोटिक, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. इसके कई फायदे हैं. मगर यदि डायबिटीज है तो शहद का सेवन बेहद सोच समझकर करना चाहिए. इससे शुगर लेवल बढ़ सकता है.

Honey Side Effects: शहद एटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल समेत कई गुणों से भरपूर होता है. इसके गुणों को देखें तो यह एक दवा की तरह काम करता है. यदि अदरक को शहद के साथ खा लें तो यह खांसी में रामबाण औषधि है. इसके अलावा डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारने का भी ये काम करता है. डायबिटिक पेशेंट के लिए डॉक्टर मीठा खाना साफ तौर पर मना कर देते हैं. मगर शहद तो बहुत अधिक मीठा होता है. ऐसे में क्या शहद शुगर डायबिटिक पेशेंट को नुकसान कर सकता है या इसका सेवन इसके औषधीय गुणों के कारण लाभकारी हो सकता है.
शहद में क्या पाया जाता है?
शहद में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल होने के अलावा आयरन भरपूर पाया जाता है. शहद विटामिन सी, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटेशियम और कैल्शियम होता है. इसके अलावा यह कई बीमारियों में दवा का भी काम करता है.
मगर टाइप 2 पेशेंट सोच समझकर करें सेवन
जिन लोगों को डायबिटीज टाइप-2 होती हैं. उन्हें कार्ब्स और चीनी का सेवन बेहद ध्यान से करना चाहिए. इन्हें मीठा बेहद सोच समझकर खाना चाहिए. लेकिन यदि मीठा खाने से किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. शुगर लेवल मैंटेन हैं तो खा सकते हैं. लेकिन शहद का प्रयोग बेहद सीमित मात्रा में करना चाहिए. इससे यह बॉडी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है.
तो डायबिटिक पेशेंट इसे खा सकते है?
डायबिटिक पेशेंट को एक बात क्लीयर कर लेनी चाहिए कि यदि वो डाइट में शहद शामिल कर रहे हैं तो इस काम को बेहद सोच समझकर करें. शहद डायबिटिक मरीजों का शुगर लेवल बढ़ा सकता है. यह स्थिति गंभीर हो सकती है. दरअसल, जबतक डायबिटीज नियंत्रण में न हो, शहद खाने से बचें. आजकल जो बाजार में शहद बिक रहा हे. उसमें सीधे तौर पर चीनी मिली हुई है. यह चीनी ब्लड शुगर लेवल को बहुत तेजी से बढ़ा सकती है. प्रेग्नेंसी और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को कच्चा शहद नहीं खाना चाहिए. ये पैश्चराइज्ड नहीं होता है. कच्चे शहद से इन्फेक्शन बढ़ सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कहीं आप ज्यादा उंगलियां तो नहीं चटकाते? हो जाएं अलर्ट...वरना इन बीमारियों का बढ़ सकता खतरा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

