Diabetes: सुबह उठते ही ये लक्षण दिख रहे हैं... कहीं डायबिटीज के शिकार तो नहीं हो गए
डायबिटीज एक बार हो जाए तो इसके ठीक होने की संभावना बेहद कम होती है. यदि समय रहते इसके लक्षणों पर गौर कर लिया जाए तो डायबिटीज होने की संभावनाओं को बहुत कम किया जा सकता है.
Diabetes Symptoms: डायबिटीज, हाइपरटेंशन लाइफ स्टाइल डिसीज है. चिंताजनक यह है कि इन लक्षणों की जानकारी पहले नहीं हो पाती है. डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों को साइलेंट किलर के तौर पर जाना जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि हर बीमारी की तरह डायबिटीज भी कुछ लक्षण दिखाती हैं. हालांकि ये दिखने में बेहद सामान्य लगते हैं. लेकिन इन लक्षणों की समय पर पहचान करना जरूरी होता है. आज हम डायबिटीज के ऐसे लक्षणों की जानकारी करने की कोशिश करेंगे. जिनपर जरा भी ध्यान दिया जाए तो इस मर्ज होने की संभावनाओं से भी बचा जा सकता है.
मुंह सूख रहा है तो ध्यान दे
आमतौर पर हर कोई व्यक्ति सुबह में बिल्कुल फ्रेश उठता है. लेकिन यदि किसी तरह की अबनार्मलटी दिख रही है तो अलर्ट होने की जरूरत है. यदि सुबह में मुंह सूखा लग रहा है और यह समस्या नियमित तौर पर बनी हुई है तो इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि मुंह सूखने के दूसरे कारण भी हो सकते है. डायबिटीज की पुष्टि के लिए चेकअप जरूरी है.
उल्टी जैसा महसूस होना
डायबिटीज होने का एक संभावित लक्षण यह भी है. यदि सुबह के समय उलटी आना जैसा महसूस हो रहा है तो यह डायबिटीज की समस्या हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर प्रेग्नेंट लेडीज में उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है. लेकिन डायबिटीज पेशेंट में ये डायबिटीक केटोएसिडोसिस की समस्या हो सकती है.
विजन स्पष्ट न होना
सुबह को आंख खोलने पर स्पष्ट नहीं दिखाई देता है तो यह डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है. ब्लड मेें शर्करा बढ़ने के कारण आंखों के लैंस के आकार कुछ बड़ा हो सकता है. इससे धुंधलापन दिखने लगता है.
आंखों में आ जाती है सूजन
जिन लोगों में ब्लड शुगर लेवल बड़ा रहता है. उनमेें तरल पदार्थ आखों से बाहर आ जाता है और कई बार अंदर रह जाता है. इससे आंखों में सूजन हो जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कैंसर की बीमारी का कारण बन सकता है मोटापा! जानें दोनों के बीच क्या कनेक्शन?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )