क्या डाइबिटिक पेशेंट भी खा सकते हैं मीठा? जानिए एक रिसर्च क्या कहती है
हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक डाइबिटिक लोगों के लिए मीठा खाने के बारे में क्या कहा गया है. जानें क्या कहती है रिसर्च.
![क्या डाइबिटिक पेशेंट भी खा सकते हैं मीठा? जानिए एक रिसर्च क्या कहती है Diabetic Patient can have Sweets according to a research क्या डाइबिटिक पेशेंट भी खा सकते हैं मीठा? जानिए एक रिसर्च क्या कहती है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/10144750/diet-for-diabetes-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कई बार लोगों को डाइबिटीज से जुड़े ऐसे-ऐसे मिथ हो जाते हैं कि उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है. सबसे बड़ी परेशानी इसी बात को लेकर होती है कि डाइबिटिक पेशेंट मीठा खा सकते हैं या नहीं? इस सवाल को लेकर अलग अलग डॉक्टर्स और रिसर्च अलग-अलग बात करते हैं. ऐसे में डाइबिटीज से पीड़ित व्यक्ति असमंजस में पड़ जाता है. यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक डाइबिटिक लोगों के लिए मीठा खाने के बारे में क्या कहा गया है.
अमेरिकन डाइबिटीज एसोसिएशन का कहना है कि डाइबिटीज से पीड़ित लोगों को एक खास परिस्थिति में मीठा खाने से उनकी सेहत पर ज्यादा असर नहीं होता है. कुछेक परिस्थितियों में शुगर के मरीज हल्का मीठा ले सकते हैं क्योंकि अगर बिलकुल भी मीठा नहीं लेंगे तो उनके शरीर में इंसुलिन की मात्रा बेहद कम हो जाएगी. लिहाजा हल्का मीठा लेने की सलाह दी जाती है. टाइप 2 डाइबिटीज में खासतौर पर मीठा खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है.
डाइबिटीज के मरीज कैसी डाइट लें अगर मीठा खाना ही है तो फल की सूरत में ले सकते हैं क्योंकि इसमें प्राकृतिक शर्करा होती है और इससे शरीर को नुकसान भी नहीं होता है.
शुगर फ्री का सेवन भी कर सकते हैं शुगर फ्री के जरिए आप थोड़ा-बहुत मीठा ले सकते हैं और इससे बनी मिठाई भी खा सकते हैं. हालांकि इसका बहुत ज्यादा सेवन करने की सलाह नहीं है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)