Milk Bad Combination: दूध सेहत के लिए जबरदस्त फायदेमंद है. इसे पीने से हड्डियों को मजबूती ही नहीं पूरा शरीर ताकतवर बनता है. कुछ लोग दूध के साथ दूसरी चीजें खाना पसंद करते हैं. इनमें ब्रेड, रोटी या कई चीजें शामिल होती हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अगर दूध के साथ खा लिया जाए तो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं दूध के साथ कौन-कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए.
खट्टे फल
खट्टे फलों और दूध का कॉम्बिनेशन बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है. इसलिए इससे बचना ही बेहतर माना जाता है. दरअसल, खट्टे फलों में एसिड मिलता है, जो दूध से मिलने पर पेट से जुड़ी कई समस्याएं पैदा कर सकता है. इसकी वजह से पेट दर्द, उल्टी या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
टमाटर
अगर आप टमाटर खा रहे हैं तो उससे एक घंटा पहले और बाद में दूध नहीं पीना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर भी एसिडिक होता है और दूध के साथ इसका कॉम्बिनेशन सही नहीं माना जाता है. इसलिए इसे खाने से पूरी तरह बचना ही बेहतर होता है.
स्पाइसी फूड्स
तला भुना और चटपटा कुछ भी खा रहे हैं तो दूध के साथ न खाएं. वरना इसकी वजह से इनडाइजेशन की समस्या झेलनी पड़ सकती है. ऐसा करने से एसिड रिफ्लक्स भी बढ़ जाता है, जो हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है.
प्रोटीन रिच फूड्स
दूध में प्रोटीन भरपूर पाया जाता है. ऐसे में जब भी दूध पिएं तो प्रोटीन रिच चीजों को खाने से बचें. ऐसा करने से डाइजेशन सिस्टम पर काफी ज्यादा दबाव पड़ सकता है, जिससे डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
मछली
दूध के साथ फिश खाना भी अवॉयड करना चाहिए. दूध और मछली के सेवन के बीच कम से कम 2 घंटे का गैप जरूर होना चाहिए. वरना पाचन तंत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसकी वजह से फूड पॉयजनिंग भी हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :