Milk Cream Benefits: दूध की मलाई का टेस्ट लाजवाब होता है. इस मलाई को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है. हमारे घरों में दूध की मलाई का इस्तेमाल खूब होता है. आयुर्वेद में इसे (Milk Cream) में 'सन्तनिका' कहा गया है. आयुर्वेद में दूध की मलाई को औषधि (Medicine) माना गया है. दूध की मलाई खाने से शरीर को ताकत मिलती है. इसके कई बेनिफिट्स हैं. कई बीमारियों को दूर करने में ये काम आती है. आइए जानते हैं दूध की मलाई खाने से क्या-क्या फायदे हैं.
दूध की मलाई के क्या हैं फायदे
1. पुरुषों के लिए फायदेमंद
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, दूध की मलाई का पुरुषों को जरूर खानी चाहिए. यह उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है. दूध की मलाई खाने से उनका शरीर ताकतवर बनता है. इससे उनकी मैरिड लाइफ भी सुधरती है. रात में दूध की मलाई खाने से जबरदस्त लाभ मिलता है.
2. बॉडी की गंदगी को बाहर निकाले
जिन लोगों के रक्त (Blood) में पित्त और विषाक्त पदार्थ बढ़ गए हैं. उनके लिए सन्तनिका यानी दूध की मलाई किसी दवा से कम नहीं है. यह ब्लड में मौजूद पित्त और टॉक्सिन को खत्म कर देता है. जिससे ब्लड से जुड़ी समस्याएं, एलर्जी सहित कई दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
3. वायु विकारों से छुटकारा
आयुर्वेद में बताया गया है कि वायु विकार को संतुलित रहना चाहिए, क्योंकि अगर इसमें किसी तरह की समस्याएं आई तो शरीर कई बीमारियों से घिर सकता है. ऐसे में जिन लोगों को वायु विकार हैं तो उसे संतुलित बनाने के लिए दूध की मलाई मददगार हो सकती है. यह बीमारियों को दूर करने में मदद करती है.
दूध की मलाई खाने के क्या नुकसान
दूध की मलाई शरीर के लिए जितना फायदेमंद है, उतना नुकसानदायक (Doodh Ki Malai Khane Ke Nuksan) भी हो सकता है, अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए, इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. ज्यादा मात्रा में दूध की मलाई खाने से सबसे ज्यादा नुकसान पाचन तंत्र को पड़ता है. इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.