एक्सप्लोरर
Advertisement
मानसून में सेहतमंद रहने के लिए इन चीजों से करें परहेज
नई दिल्लीः मानसून के सीजन में कई ऐसी चीजें हैं जिससे हमें परहेज रखना चाहिए. खासतौर पर कुछ सब्जियों का तो बिल्कुल भी इस मौसम में सेवन नहीं करना चाहिए. डॉ. शिखा शर्मा बता रही हैं कौन सी हैं वे सब्जियां जिनका सेवन बरसात के मौसम में नहीं करना चाहिए.
- ये तो आप जानते ही हैं बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है. बढ़ी हुई नमी की वजह से लार्वा, बैक्टीरिया, वायरस और इसी तरह के कई कीटाणु बढ़ जाते हैं. इनमें से कुछ कीटाणु सब्जियों में पाएं जाते हैं तो कुछ वातावरण में पनपते हैं. ऐसे में कुछ सब्जियों को खाने से बचें खासतौर पर वे जिनमें कीड़े होते हैं.
- पता गोभी खाने से बचना चाहिए. पत्ता गोभी में कई तरह के लार्वा पनपते हैं. अगर पत्ता गोभी को ठीक से ना धोया जाए तो ये लार्वा हमारे शरीर में चले जाते हैं.
- फूल गोभी में भी लार्वा मौजूद होते हैं और इसके सेवन से गैस बनती हैं. इस मौसम में फूल गोभी खाने से शरीर में वात दोष बढ़ जाता है. इससे कई तरह की तकलीफें होने लगती हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने लगता हैं. मसल्स पेन और ज्वॉइंट पेन होने लगता है. इद दर्दों से छुटकारा पाने के लिए वात दोष को कम करना जरूरी है.
- बरसात के मौसम में सरसों का साग भी ना खाएं. वैसे तो मानूसन में पत्तों वाली किसी भी सब्जी को खाने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें लार्वा बहुत तेजी से पनपता है. सरसों के साग को खाने से वात दोष तो बढ़ता ही है इसमें लार्वा भी बहुत अधिक होता है. सरसों के साग से गैस भी बहुत बनती है इसलिए इसे नजरअंदाज करना चाहिए.
- बरसात के मौसम में सलाद के तौर पर पत्ते ना खाएं. अगर आप इन सब्जियों को खाना भी चाहते हैं तो बहुत अच्छी तरह से धोएं और उबालकर खाएं. साथ ही ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement