Things In Mind Before Starting Dieting : वजन घटाना आज के समय में किसी चुनौती से कम नहीं है. ज्यादातर लोग इस चैलेंज को पूरे जोश के साथ शुरू तो करते हैं लेकिन बीच में छोड़ देते हैं जिसका शरीर पर उल्टा असर देखने को मिलता है. कई बार तो लोग डाइटिंग से एक या 2 किलो वजन कम करते हैं और डाइटिंग बंद कर देने के बाद 5 से 7 किलो वजन कम कर ले बढ़ा लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी डाइटिंग शुरू करने जा रहे हैं तो इस खबर में बताई जाने वाली चार बातों को गांठ बांध लें. डाइटिंग शुरू करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप बहुत तेजी से अपना वजन कम कर पाएंगे.
1. ब्लड टेस्ट करवाएं
डाइटिंग शुरू करने के सबसे पहला स्टेप है ब्लड टेस्ट. यह सबसे जरूरी स्टेप भी है. ब्लड टेस्ट करवाने से आपको पता चलता है कि आपकी बॉडी में डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड, विटामिन डी, विटामिन बी12 का लेवल क्या है. इससे आपको अपनी डाइट डिजाइन करने में मदद मिलती है.
2. डायटीशियन की लें सलाह
डाइट शुरू करने से पहले डायटिशियन से कंसल्ट करना बहुत जरूरी होता है. जब आप डायटिशियन से मिलते है तो आपको अपनी लाइफस्टाइल, ईटिंग हैबिट्स, ईटिंग पैटर्न व प्रॉब्लम के बारे में अच्छे से पता चलता है जिससे आप अपनी डाइट और बेहतर तरीके से डिजाइन करते हैं.
3. मेंटली तैयार रहें
किसी भी गोल को पाने के लिए जितना फिजिकली तैयार रहना पड़ता है, उतना ही मेंटली भी तैयार होना जरूरी है. ठीक इसी तरह डाइटिंग के समय आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना पड़ेगा. कई बार आपको कई ऐसी चीजे खाने का मन करेगा जो आपकी डाइट में नहीं होगी. ऐसी सिचुएशन के लिए आपको मेंटली तैयार होना पड़ेगा.
4. प्लान बी करें तैयार
कई बार कुछ कारणों के कारण हम डाइट पर टिक नहीं पाते हैं. ऐसी सिचुएशन के लिए आपको अपना प्लान बी तैयार रखना चाहिए. आप चीट डे, चीट मील्स प्लान कर अपनी डाइट को कंटीन्यू कर सकते हैं.