हॉस्पिटल के पास होगा मरीजों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड, सरकार की तरफ से जारी हुई गाइडलाइन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक शानदार पहल की है. इसमें उन्होंने देश के हॉस्पिटल्स को साफ आदेश दिया है कि वह मरीजों के स्वास्थ्य का पूरा रिकॉर्ड रखें.
![हॉस्पिटल के पास होगा मरीजों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड, सरकार की तरफ से जारी हुई गाइडलाइन Digital technology adopt digital e health practices among health care professionals हॉस्पिटल के पास होगा मरीजों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड, सरकार की तरफ से जारी हुई गाइडलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/e53e5590e97f4f16b20ed6a16ab6a4711726641062045593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक शानदार पहल की है. इसमें उन्होंने देश के अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में पूरा डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाए. उन्होंने इस दिशा में काम करते हुए कुछ दिन पहले एक पॉर्टल भी लॉन्च किय़ा था. जिसमें देश के मशहूर डॉक्टरों को शामिल किया गया है.
जेपी नड्डा ने मेडिकल हेल्थ पॉर्टल के लिए ये कहा
अब मरीजों के साथ डॉक्टरों का भी रिकॉर्ड डिजिटली रखा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) इस पोर्टल में प्रत्येक एलोपैथी डॉक्टर को अपने आधार कार्ड से लिंक करते हुए एक अकाउंट खोलना है. इसमें मोबाइल नंबर और डिग्री भी शामिल होगी.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमित की मौत क्या खतरे की घंटी? जानें क्या है ये वायरस, कितना खतरनाक
जेपी नड्डा कहते हैं कि हम पैरामेडिक्स और दूसरे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए भी इसी तरह का रजिस्टर लॉन्च करने जा रहे हैं. इस खास मौके पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम एक बड़े डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम बनाने की योजना बना रहे हैं, डॉक्टरों की डिजिटल रजिस्ट्री बनाना इस इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण है.
राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर इस दिशा महत्वपूर्ण कदम उठा रही है
नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर इस दिशा में एक बहुप्रतीक्षित कदम है, जो डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी इसी तरह का रजिस्टर शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन भारत को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है, जो तभी संभव हो सकता है जब स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र भी डिजिटल रूप से मजबूत हो. श्री नड्डा ने उल्लेख किया कि राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर इस दिशा में एक बहुप्रतीक्षित कदम है, जो डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी इसी तरह का रजिस्टर लॉन्च करेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ALERT! किचन में रखा बर्तन साफ करने वाला स्क्रब कर सकता है किडनी खराब, जानें हो सकता है कितना खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)