आपके पैरों के तलवों में लगातार खुजली होना एक बहुत ही परेशान करने वाली समस्या हो सकती है. यह समस्या अक्सर चलने, टाइट मोजे पहनने या सोते समय बढ़ जाती है. खुजली के कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी कई बार यह किसी गंभीर हेल्थ समस्या का संकेत भी हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, इन कारणों को पहचानना और सही इलाज करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय में पैरों के तलवों में खुजली के 10 मुख्य कारण और उनके उपाय. 


शुष्क त्वचा
जब त्वचा में नमी की कमी होती है, तो यह सूखी और खुरदुरी हो जाती है, जिससे खुजली होती है. खासकर सर्दियों में यह समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा, अधिक साबुन या गर्म पानी का उपयोग करने से भी त्वचा की नमी खत्म हो सकती है. सूखी त्वचा के अन्य लक्षणों में पपड़ीदार या फटी हुई त्वचा और त्वचा का खुरदुरा होना शामिल है. 


एलर्जी
साबुन, लोशन, या जूते की सामग्री से एलर्जी भी खुजली का कारण बन सकती है. कई बार, नई चीजों के उपयोग से भी यह समस्या हो सकती है. एलर्जी के लक्षणों में त्वचा का लाल होना, सूजन और खुजली शामिल हैं.


फुट फंगस (एथलीट फुट)
यह एक फंगल संक्रमण है जो गंदगी और नमी से होता है. इससे पैरों में खुजली और पपड़ीदार त्वचा हो जाती है. यह संक्रमण आमतौर पर स्विमिंग पूल, जिम शावर और पब्लिक चेंजिंग रूम जैसी जगहों से फैलता है. 


एक्सिमा
एक्जिमा एक त्वचा रोग है जिसमें त्वचा पर लाल धब्बे और खुजली होती है. यह समस्या बच्चों और बड़ों दोनों में हो सकती है. एक्जिमा की वजह से त्वचा सूखी, पपड़ीदार और खुजली वाली हो जाती है.


डायबिटीज
डायबिटीज की वजह से रक्त में शुगर का स्तर बढ़ जाने से भी खुजली हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों में त्वचा संक्रमण और सूखी त्वचा का खतरा अधिक होता है. 


पसीना
ज्यादा पसीना आने से पैरों में बैक्टीरिया और फंगस बढ़ सकते हैं, जिससे खुजली होती है. यह समस्या ज्यादातर गर्मियों में और टाइट जूते पहनने से होती है. 


साबुन और शैम्पू
कई साबुन और शैम्पू में केमिकल होते हैं जो त्वचा को सूखा और खुजली वाला बना सकते हैं. 


पैरासाइट्स
स्केबीज़ जैसे पैरासाइट्स भी त्वचा में खुजली पैदा कर सकते हैं. यह समस्या बहुत आसानी से फैल सकती है और इसे पहचानना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है. 


तनाव
जब हम तनाव में होते हैं, तो इसका असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है और खुजली हो सकती है. तनाव के कारण हार्मोनल बदलाव होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं. 


विटामिन की कमी
विटामिन बी और डी की कमी से भी त्वचा में खुजली हो सकती है. यह कमी त्वचा को सूखा और खुरदुरा बना सकती है. 


विशेषज्ञों की सलाह



  • त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें: सूखी त्वचा के लिए अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें.

  • साफ-सफाई का ध्यान रखें: पैरों को साफ और सूखा रखें, खासकर पसीने के बाद.

  • एलर्जी टेस्ट: अगर आपको किसी चीज़ से एलर्जी है तो उसका पता लगाएं और उससे दूर रहें.

  • फंगस का इलाज: अगर फंगस संक्रमण है तो एंटी-फंगल क्रीम या दवाई का इस्तेमाल करें.

  • विटामिन सप्लीमेंट्स: विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स लें.

  • सही जूते पहनें: आरामदायक और साफ जूते पहनें जो पसीना कम आने दें.

  • तनाव कम करें: योग और मेडिटेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करें. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Diabetes And Sleep: नींद और डायबिटीज में क्या है लिंक? जान लीजिए हेल्थ से जुड़ी ये जरूरी बात