Human Boby: इंसानों के शरीर में हुई नए अंग की खोज, ये है इसका काम
Viral News: इंसानों के शरीर में नए अंग की खोज हुई है. वैज्ञानिकों की एक टीम ने जबड़े की निचले हिस्से में पीछे की ओर इस अंग की खोज की है.
Human Boby Part: इंसानों के शरीर में एक नए अंग की खोज की गई है. वैज्ञानिकों की टीम ने पता लगाया है कि यह अंग हमारे शरीर में जबड़े के निचले हिस्से में पाया जाता है. जिसकी मदद से हमारा जबड़ा कोई भी मूवमेंट करने में कामयाब होता है. बताया जा रहा है कि यह मैसेटर (Masseter) के अंदर पाई जाने वाली मांसपेशी का एक मोटी और गहरी परत के रूप में होता है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य काम निचले जबड़े के मूवमेंट में मदद करना है.
वैज्ञानिकों ने की खोज
फिलहाल नए अंग की खोज के बारे में एक रिपोर्ट को 'Annals of Anatomy' के जर्नल में पब्लिश किया गया है. जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इस नए अंग की खोज के लिए 12 मृत इंसानों के सिर का गहन अध्ययन किया. जिसके बाद 16 नए मृत इंसानों के सिर का CT Scan किया गया, इसके बाद जिंदा इंसानों के जबड़े का भी MRI किया गया.
जबड़े के पिछले हिस्से में मिला नया अंग
जिसमें पता चला कि जबड़े के पिछले हिस्से में मैसेटर में एक गहरी पर्त का पता चला है. जो वहां पाई जाने वाली बाकी दो परतों से अलग है. फिलहाल यह मांसपेशी हड्डी जैसी दिखाई देती है. इसकी वजह यह है कि इसके आसपास चिक बोन्स का होना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठीक कान के पास सामने की ओर पाई जाती हैं.
निचले जबड़े का मूवमेंट मुख्य काम
स्विट्जरलैंड की एक युनिवर्सिटी में बायो मेडिसिन डिपार्टमेंट की सिनियर लेक्चरर और इस अध्ययन की प्रमुख रिसर्चर जिलविया मेजी का कहना है कि मैसेटर मांसपेशी को काटने पर तीन परतें दिखाई दी. जिसमें दो ऊपर की ओर और एक नीचे की तरफ थी. उनका कहना है कि यह नई मासपेशी निचले जबड़े को ऊपर-नीचे करने का मुख्य काम करती है.
इसे भी पढ़ेंः Snake Bite Tip:सांप काटे तो ऐसे करें बचाव, इन 5 कामों को भूलकर भी न करें
फिलहाल इस नए अंग को मस्क्युलस मैसेटर पार्स कोरिनिडिया कहा जा रहा है, जिसका सामान्य भाषा में मतलब मैसेटर का कोरेनोइड हिस्सा होता है. यह खोज वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए काफी अहम है. इससे वह इसके बारे अधिक स्टडी कर पाएंगे. वहीं डॉक्टर इसके बारे में जानने से भविष्य में बेहतर सर्जरी कर सकने सक्षम होंगे.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )