Disease from pets Dogs: लिवर और फेफड़ों से संबंधित बीमारी का कारण हो सकता है आपका पालतू जानवर, डॉग लवर्स को ध्यान देने की जरूरत
Disease from pets Dogs: आप भी डॉग लवर्स है तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. पालतू जानवरों के जरिए वायरल इंफेक्शन के साथ ही फेफड़े, मस्तिष्क और हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है.
![Disease from pets Dogs: लिवर और फेफड़ों से संबंधित बीमारी का कारण हो सकता है आपका पालतू जानवर, डॉग लवर्स को ध्यान देने की जरूरत Disease from pets Dogs Your pet can be the cause of liver and lung disease dog lovers need to pay attention Disease from pets Dogs: लिवर और फेफड़ों से संबंधित बीमारी का कारण हो सकता है आपका पालतू जानवर, डॉग लवर्स को ध्यान देने की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/502a246c1df8fb5707b9d3770a3ca37c1670574858190618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disease from pets Dogs: आजकल हर कोई घर में कुत्ता या बिल्ली पालने का शौक रखता है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपको कि इन पेट्स को लेकर कई सावधानी बरतनी चाहिए. कई लोग सोचते है कि पेट्स को साफ रखने से उनसे कोई खतरा नही होगा, लेकिन आपकी गलत सोच हैं. दरअसल कई बीमारी ऐसी होती है जो कुत्ते या बिल्ली की आंतों में मौजूद होती हैं, और यह आपके अंदर भी आसानी से फैल सकती है. इसलिए अगर आप भी डॉग लवर्स है तो आपको भी कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है. पालतू जानवरों के जरिए वायरल इंफेक्शन के साथ ही लिवर, फेफड़े, मस्तिष्क और हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है.
पेट्स के जरिए फैल सकती है ये बीमारियां
ज्यादातर लोग अपने पेट्स को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाते है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको उनसे रैबीज का खतरा भी हो सकता है. रैबीज वायरस से इंसान के लिए काफी खतरनाक होता है. अगर कुत्ते या बिल्ली का नाखून या दांत आपको गलती से लग गया तो ये वायरस इंसान के अंदर आ सकता है. रैबीज से बेहोशी या जान जाने का भी खतरा हो सकता है.
कुत्ते के साथ सोने-बैठने से हो सकता है नुकसान
अगर आपको भी अपने पेट्स के साथ सोने या बैठने की आदत है तो आपके अंदर रिंगवर्म जैसे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. ये ऐसी फंगस बीमारी है जो त्वचा में खुजली, चकत्ते या फिर दाने जैसी समस्या पैदा कर देते है. इसीलिए अगर आपका कुत्ता बीमार है तो आपको इस आदत से खुद को बचाने की जरूरत है. पेट्स के बालों से भी खास बचने की जरुरत होती है, क्योंकि कुत्ते या बिल्ली के बाल फेफड़े और दिल की बीमारी के खतरे को न्यौता देने का काम कर सकते हैं.
पेट्स लवर्स को इन बातों को ध्यान में रखने की जरुरत
अपने पेट्स को नजदीक लाते समय मास्क लगाएं.
कुत्ते या बिल्ली को बिस्तर पर खाना खिलाने की आदत न डालें.
पेट्स की पॉटी को हमेशा मिट्टी में दबाएं.
पालतु जानवरों को नियमित तौर पर जरुरी वैक्सीन लगवाएं.
समय रहते डॉक्टर से चेकअप कराएं.
ये भी पढ़ें: Joint Pain In Winter: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द, कारण पता चलते ही आज से शुरू कर देगें ये काम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)