Diseases: सितंबर और अक्टूबर के महीने में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. दरअसल, इन माह में बरसात खत्म हो जाता है, जिसकी वजह से हमारे आसपास पानी का जमाव काफी ज्यादा हो जाता है. पानी के जमाव की वजह से मच्छर और गंदगी काफी ज्यादा फैलती है. ऐसे में सितंबर और अक्टूबर के माह में कई बैक्टीरियल और वायरल बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है. आज हम आपको इस लेख में अक्टूबर और सितंबर के माह में होने वाली बीमारियों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं सितंबर और अक्टूबर में कौन सी बीमारियां फैलती हैं. 


सितंबर-अक्टूबर में होने वाली बीमारियां


डेंगू बुखार


सितंबर और अक्टूबर में इन दिनों डेंगू बुखार फैलने का डर सबसे अधिक रहता है. यह बीमारी मादा एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलती है. इस समस्या से पीड़ित मरीजों के ब्लड में प्लेटलेट की संख्या घटने लगती है. डेंगू होने पर आपको तेज बुखार, आंखों में दर्द होना, गर्दन और छाती में दर्द होना, भूख न लगना, उल्टी होना जैसे लक्षण दिखते हैं. इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेँ.  


चिकनगुनिया


सितंबर और अक्टूबर में चिकनगुनिया फैलने का भी खतरा रहता है. यह बीमारी भी मच्छरों के काटने से फैलती है. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को 104 डिग्री बुखार आता है. चिकनगुनिया होने पर बुखार के साथ-साथ सर्दी-जुकाम, शरीर में सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं. इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


मलेरिया


सितंबर-अक्टूबर का महीना शुरू होते ही लोगों में मलेरिया फैलने का डर काफी ज्यादा रहता है. इस स्थिति से पीड़ित रोगियों को तेज बुखार के साथ-साथ कंपकंपी, सिरदर्द, उल्टी आना, पसीना आना जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके अलावा मरीजों को मांसपेशियों में दर्द और दस्त भी हो सकता है. 


वायरल फीवर


सितंबर और अक्टूबर में लोगों को वायरल फीवर भी काफी ज्यादा होता है. इसके लक्षण लगभग डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे ही होते हैं. इसलिए अधिकतर लोग वायरल फीवर में कंफ्यूज हो जाते हैं. अगर आपको उल्टी, तेज बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश और दर्द जैसा महसूस हो रहा है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें. 


आई फ्लू


इंफ्लूएंजा वायरल की वजह से आई फ्लू होने का भी डर सितंबर और अक्टूबर में काफी ज्यादा  रहता है. इस समस्या से पीड़ित मरीजों की आंखें काफी लाल नजर आती हैं. इसके अलावा आंखों में दर्द और जलन भी होता है. 


ये भी पढ़ें-


Dengue Prevention: डेंगू होने पर अपनी मर्जी से न खाएं दवाएं, ये सिंप्टम दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल