Monsoon Mosquito Prevention DIY Tips: मच्छर सिर्फ इरिटेट नहीं करते हैं बल्कि सेहत के लिए भी खतरनाक होते हैं. इनकी बाइट बीमार तो बनाती ही है, जानलेवा भी साबित हो सकती है. ऐसे में घर में हर वो तरीका अपनाना चाहिए, जिससे मच्छर घर के अंदर ना आ सकें (DIY Mosquito Repellent). अगर ये उपाय हर्बल और नैचरल होगा तो सेहत के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर मच्छर भागने वाले तरीके (Mosquito Repellent) केमिकल बेस्ड होते हैं या फिर कैरोसीन बेस्ड. इन्हें उपयोग करने से मच्छर तो भाग जाते हैं लेकिन सांस से जुड़ी समस्याएं, खांसी, नींद से जुड़ी समस्याएं इत्यादि बीमारियां हो सकती हैं. यहां आपको मच्छर भगाने के कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, जो हेल्दी भी हैं और पॉकेट फ्रेंडली भी.
गुग्गुल की धूप करें
आपके घर में पूजा-पाठ होती है तो आप गुग्गुल के बारे में जरूर जानते होंगे. मच्छर भगाने के लिए यह एक प्राकृतिक उपाय है. आप शाम के समय घर में दीपक प्रज्वलित करते समय गुग्गुल की धूप भी करें. इससे घर में मच्छर भी नहीं आते हैं और नकारात्मकता भी घर से दूर रहती है. इसका धुआं घर का वातावरण शुद्ध करता है और हवा में मौजूद हानिकारक वायरस को भी खत्म करता है.
लेमन ग्रास ऑइल
अगर घर में छोटे बच्चे हैं और आप धुआं नहीं करना चाहते हैं तो लेमन ग्रास का उपयोग करें. आप इस ऑइल को घर में ऑइल डिफ्यूजर के साथ उपयोग करें. घर भी महकता रहेगा और मच्छर भी नहीं आएंगे. ध्यान रखें कि ऑइल असली होना चाहिए तभी काम करेगा.
नीम और नारियल का तेल
बराबर मात्रा में नीम और नारियल का तेल मिला लें. सोने से पहले हाथ-पैर धोकर इस तेल को लगाएं और फिर सो जाएं. मच्छर आपके पास भी नहीं फटकेंगे.
कपूर जलाएं
सोने से पहले घर में कपूर जला दें. खासतौर पर अपने सोने वाले कमरे में. यह जलकर थोड़ी ही देर में बंद हो जाता है लेकिन कॉयल की तरह काम करता है. आप कमरे में कपूर जला कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे और आप चैन की नींद सो पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें कि आपको कपूर का धुआं करना है ताकि उसकी गंध पूरे कमरे में फैल जाए. यहा धुआं आंखों में नहीं लगता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में प्याज के पकौड़े संग जरूर खाएं पुदीना चटनी, जानें वजह
यह भी पढ़ें: आलू-टमाटर लवर्स को करना होगा कंट्रोल, मॉनसून में भारी पड़ेगा इस सब्जी का स्वाद