आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर जल्दबाजी में काम करते हैं. जो लोग सुबह ऑफिस जाते हैं उनके लिए तो सुबह का समय काफी मुश्किलों भरा होता है. लोग कभी नाश्ता कर पाते हैं तो कभी नहीं कर पाते है. इसके अलावा टिफिन भी वे जल्दबाजी में लेकर घर से निकल जाते हैं.
ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. जब लोग जल्दी में घर से निकलते हैं, तो गर्म खाना प्लास्टिक के टिफिन में पैक कर ले जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक के टिफिन में गर्म खाना पैक करके ले जाना सेहत पर खतरनाक असर डाल सकता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे ऐसा करने से कितने नुकसान हो सकते हैं. आईए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में.
प्लास्टिक के टिफिन में गर्म खाने के नुकसान
प्लास्टिक के डिब्बे में गर्म खाना पैक करने से काफी नुकसान हो सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक रसायन खाने के साथ मिल जाते हैं, जो शरीर के अंदर जाकर कई बड़ी बीमारियां पैदा करते हैं. इससे कैंसर होने की भी संभावना हो सकती है. इसके अलावा प्लास्टिक में मौजूद कुछ रसायन बच्चों के विकास में दिक्कत खड़ी करते हैं.
इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
यही नहीं प्लास्टिक में मौजूद कुछ रसायन हार्मोन के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं. इससे डायबिटीज जैसी बीमारी होने की भी संभावना होती है. आप अगर रोजाना ऐसा करते हैं, तो थायराइड होने के चांस बढ़ जाते हैं. प्लास्टिक में मौजूद कुछ रसायन स्किन एलर्जी जैसी दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. कभी कभी ज्यादा गर्म खाना प्लास्टिक के डिब्बे में पैक करने से प्लास्टिक के पिघलने की संभावना बढ़ जाती है. जिससे बैक्टीरिया फैलने का डर बना रहता है. इससे बचने के लिए आप कांच या स्टील के डिब्बे का प्रयोग कर सकते हैं.