भूल से भी नए कपड़ों को बिना धोए ना पहनें...वरना सेहत के साथ हो जाएगा खिलवाड़
अगर आप भी नए कपड़े पहनने के बाद इसे बिना धोए पहन लेते हैं तो आपको कई सारी बीमारियां हो सकती है.आइए जानते हैं इस बारे में
Saftey Tips: आज के दौर में शॉपिंग करना सबको बहुत पसंद होता है. नए ट्रेंड को फॉलो करने के लिए खासकर कपड़ों की शॉपिंग खूब की जाती है. कुछ लोग मॉल जाते हैं तो कुछ लोग घर बैठे ही ऑनलाइन कपड़े खरीद लेते हैं. कपड़े की खरीदारी के वक्त हम सब कि एक बहुत ही कॉमन सी आदत होती है जैसे ही कपड़ा हाथ में आता है हम बिना सोचे समझे इसे पहनकर देखते हैं. लेकिन आपकी ये आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है. अगर आपने कोई नया कपड़ा खरीदा है तो पहले कपड़ों को धोएं उसके बाद ही ट्राई करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कोई बीमारियां घेर सकती है. आईए जानते हैं बिना धोए कपड़े पहनने से क्या नुकसान होता है.
नए कपड़े बिना धोए पहनने के नुकसान
1.एक्सपर्ट मानते हैं कि जब आप किसी शोरूम या फिर ऑनलाइन कपड़े खरीदने हैं तो इसे हजारो लोग पहन कर देखते हैं.आपको यह भी नहीं मालूम होता है कि जिस व्यक्ति ने यह कपड़ा पहने हैं उसे किसी तरह की समस्या है या फिर कोई स्किन इंफेक्शन है.अगर आप बिना धोए कपड़े को पहन लेते हैं तो आपको इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. आपको पहले कपड़ों को वश करना चाहिए फिर इसे पहनना चाहिए.
2.बिना धोए कपड़ों को पहनने से बैक्टीरिया और वायरल इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है. आपको इससे जलन, दाने, दादा जैसी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है. आपको यह भी पता है कि तेज गर्मी में लोग मॉल में कपड़े खरीदने जाते हैं. ऐसे में उनकी स्किन पर पसीने धूल मिट्टी जमा होते हैं. लोग इसी अवस्था में कपड़ा ट्राई करते हैं. ऐसे में उनके पसीने धूल और फोड़े फुंसी के कुछ अंश कपड़ों पर चिपक जाते हैं और जब उन्हें कपड़ों को आप पहनते हैं तो आपको इन्फेक्शन का शिकार होना पड़ता है.
3.आपके प्राइवेट पार्ट में भी इंफेक्शन हो सकता है. कई बार लोग पैंट, जींस ,टाउजर पहन कर देखते हैं. क्या पता जिस व्यक्ति ने पैंट जींस ट्राई किया हो उसे किसी तरह का इन्फेक्शन हो. कुछ लड़कियां पीरियड्स के दौरान शॉपिंग करती हैं ऐसे में अगर उन्होंने कपड़े ट्राई किया हो तो भी आपको दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आप जब इन्हें बिना धोए पहनते हैं तो प्राइवेट पार्ट में खुजली इन्फेक्शन समेत कई बीमारियां हो सकती है.
4.मॉल या ऑनलाइन शॉपिंग वाले कपड़ों में कपड़ों की क्वालिटी बेहतर बनाए रखने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. अक्सर अपने गौर किया होगा कि जब भी आप कपड़े खोलते हैं तो एक अच्छी सी खुशबू आती है. ये एक तरह का केमिकल होता है. इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि कपड़ों में किसी तरह के जर्म्स और कीड़े ना लगे. अगर ये केमिकल आपकी त्वचा के संपर्क में आते हैं तो आपको एलर्जी भी हो सकती है इसलिए कभी भी कपड़ों को बिना धोए ना पहने.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )