भांग भगवान शिव को बेहद प्रिय होती है. कई लोग इसका सेवन भी करते हैं. खासकर इसका सेवन होली और शिवरात्रि पर ज्यादा किया जाता है. इसके ज्यादा सेवन से भांग सिर पर चढ़ जाती है और इससे नशा होने लगता है. आज हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे भांग के नशे उतारने के कुछ खास उपाय के बारे में.


करें ये आसान उपाय 


भांग के सेवन से नशा चढ़ जाता है, लेकिन इस नशे को उतारने के लिए लोगों को समझ नहीं आता की क्या करें. लेकिन इसका नशा आसानी से उतर सकता है इसके लिए आपको नींबू-पानी ,छाछ ,संतरा ,मौसंबी ,इमली जैसी खट्टी चीजों का सेवन करना चाहिए. नारियल पानी पीने से भी भांग का नशा उतर सकता है. अदरक भी नशा उतारने के लिए बेस्ट माना जाता है. इन सब चीजों के बाद भी अगर नशा नहीं उतर रहा है, तो आप एक बंद कमरे में भरपूर नींद ले सकते हैं, इससे भी आपको आराम मिलेगा. भांग का नशा आसानी से नहीं उतरता इससे उतरने में समय लगता है इसलिए धैर्य रखें और उपायों को अपनाएं. 


भांग खाने के नुकसान 


भांग चढ़ने से इंसान को खुशी और आराम की अनुभूति होती है. इसके अलावा इसके कई नुकसान भी होते हैं जैसे की इसके अधिक सेवन से याददाश्त जाने की संभावना होती है साथ ही ब्रह्म पागलपन का खतरा बढ़ जाता है. जिन लोगों को पहले से मानसिक बीमारी होती है वह लोग भांग का सेवन भूल कर भी ना करें. ज्यादा भांग के सेवन से लत लग सकती है, जो आदत काफी खतरनाक हो सकती है. गर्भवती महिलाओं को तो भूल कर भी भांग का सेवन नहीं करना चाहिए. भांग के नशे में वाहन चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : सिर्फ गंदगी नहीं, इन वजह से नहीं चबाने चाहिए नाखून! हो सकती है मसूड़ों की ये गंभीर बीमारी