ऐसे कई घर है, जहां लोग चींटियों से परेशान रहते हैं.  चींटियों सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि कपड़े, बिस्तर और घर के हर कोने में होती है. इनको हर जगह होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आप भी  चींटियों से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है.


ऐसे पाएं छुटकारा


चींटियों का गुच्छा बनने से लोग अक्सर परेशान रहते हैं, इससे बचने के लिए नींबू कारगर साबित हो सकता है. जहां  चींटियों  ज्यादा हो वहां आप नींबू के रस को थोड़ा निचोड़ दें इससे चीटियां दूर चली जाएगी. चीटियों को नमक भी बिल्कुल पसंद नहीं होता है जिसे देखकर वे दूर जाने लगती है. चींटियों के आने की जगह पर आप फ्लाई पेपर भी लगा सकते हैं. इसके अलावा नीम के तेल को चींटियों के आने वाली जगह पर लगा दें इससे भी चीटियां घर पर नहीं आती है.


लाल मिर्च पाउडर को छिड़ककर आप चींटियों को भगा सकते हैं. लॉन्ग का तेल पानी में मिलाकर उस जगह पर छिड़के जहां से चींटियों आती है. नीम के पत्ते या नीम के तेल से भी चींटियों नहीं आती है. बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण बनाकर भी आप चींटियों वाली जगह पर लगा सकते हैं. कपूर के टुकड़े भी उन जगहों पर रखें जहां पर चींटियों आती है. इन सबके अलावा बाजार में चींटियों को मारने की कई दवाइयां और स्प्रे मिलते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से चींटी को भगा सकते हैं.


हो सकती है ये दिक्कतें


चींटियां कब आ जाए घर में पता ही नहीं चलता है, ऐसे में लाल चींटी अगर एक बार घर में आ जाए तो वह परेशानियां खड़ी कर देती है. उनके काटने से शरीर पर खुजली और लाल चकते पड़ जाते हैं. कई बार यह लाल चकते लंबे समय तक रहते हैं. इसके अलावा चींटियों के काटने से स्क्रीन की भी दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा अगर एक बार चीटियों का गुच्छा खाने तक चली जाए, तो फिर उसको खाने की इच्छा नहीं होती है. कोशिश करें कि चीटियों को घर तक आने ही ना दें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : सिर्फ गंदगी नहीं, इन वजह से नहीं चबाने चाहिए नाखून! हो सकती है मसूड़ों की ये गंभीर बीमारी