क्या ट्रांसजेंडर के भी आते हैं पीरियड्स? आपको भी जानने चाहिए ये कुछ खास फैक्ट्स
क्या ट्रांसजेंडर को भी पीरियड्स होता है? यह सवाल कई बार दिमाग में आता जरूर होगा. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे.

क्या ट्रांसजेंडर को भी पीरियड्स होता है? यह सवाल कई बार दिमाग में आता जरूर होगा. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. इंग्लिश पॉर्टल Planner Parenthood में छपी खबर के मुताबिक मासिक धर्म से गुजरने वाले हर व्यक्ति की पहचान लड़की या महिला के रूप में नहीं होती है. ट्रांसजेंडर पुरुष और लिंगभेद वाले लोग जिनके गर्भाशय, योनि, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय होते हैं. उन्हें भी मासिक धर्म होता है. कुछ ट्रांस लोगों के लिए मासिक धर्म होना एक तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है क्योंकि उनका फिजिकल अपियरेंस उनके वास्तविक लिंग पहचान से मेल नहीं खाता है. इस असुविधा और चिंता को कभी-कभी 'लिंग डिस्फोरिया' कहा जाता है. अन्य ट्रांस लोग शायद अपने मासिक धर्म से ज़्यादा परेशान न हों. कोई भी प्रतिक्रिया सामान्य और ठीक है.
क्या ट्रांसजेंडर को भी पीरियड्स होता है?
कभी-कभी ट्रांस लोग जो अभी तक 15 साल की उम्र में नहीं पहुंचे हैं, मासिक धर्म सहित यौवन के दौरान होने वाले सभी लिंग संबंधी शारीरिक परिवर्तनों को रोकने के लिए हार्मोनल चेंजेज या लिंग परिवर्तन करवा लेते हैं. और जिन लोगों को पहले से ही मासिक धर्म हो रहा है, वे कुछ प्रकार के जन्म नियंत्रण (जैसे इम्प्लांट या हार्मोनल आईयूडी) का उपयोग कर सकते हैं जो उनके मासिक धर्म को हल्का करने या रोकने में मदद करते हैं. हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, जैसे टेस्टोस्टेरोन लेना भी आपके मासिक धर्म को रोक सकता है.
कुछ ट्रांसजेडर अपने पीरियड्स रोकने के के लिए यह काम करते हैं
ट्रांसजेंडर में कुछ लोग ऐसे हैं जो 15 साल के बाद से ही टेस्टोस्टेरोन लेना शुरू करते हैं, ताकि उन्हें पीरियड्स न आए. लेकिन यह प्रतिवर्ती है. यदि आप टेस्टोस्टेरोन लेना बंद कर देते हैं, तो आपको वापस से पीरियड्स आने लगता है. आपके मासिक धर्म चक्र के हमेशा के लिए रुकने से पहले इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. समय के साथ पीरियड्स हल्के और छोटे हो जाते हैं, या तब आते हैं जब आपको इसकी उम्मीद नहीं होती. जब तक आपका मासिक धर्म बंद न हो जाए, तब तक आपको समय-समय पर स्पॉटिंग या ऐंठन हो सकती है, और कभी-कभी ऐसा लगता है कि इसके बंद होने के बाद भी यह सामान्य है. टेस्टोस्टेरोन इंजेक्शन आपके मासिक धर्म को टेस्टोस्टेरोन क्रीम की तुलना में तेजी से ख़त्म कर देता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या होता है जब दिमाग की नसें फट जाती हैं? जानें इसके कारण और ब्रेन हेमरेज से बचने का खास उपाय
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

