क्या आपको भी मिट्टी खाने का मन होता है? इसे हल्के में ना लें, हो सकता है इस बीमारी का है संकेत
महिलाओं को मिट्टी खाने की लत होती है, इसे वो कैल्शियम की कमी समझ कर नजरअंदाज करती हैं लेकिन इसके पीछे की वजह ये नहीं बल्कि एक रोग है.
Health Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि जो बच्चे छोटे होते हैं वो जमीन पर लेटकर मिट्टी चाटते हैं, दीवार का प्लास्टर खाते हैं, कोयला चौक यहां तक की घड़े की मिट्टी भी खाने यह समस्या से बच्चोंके आदी होते हैं. ये सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है बल्कि बड़े लोग भी ऐसा करते हैं. खासकर महिलाओं को घड़े का टुकड़ा, कुल्लड़ चौक आदि छुप-छुपकर खाते देखा जा सकता है. यह एक तरह का रोग होता है. इस आदत को जियोफेगिया नाम से बुलाते हैं. ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि कैल्शियम की कमी के कारण ऐसा होता है जबकि डॉ कुछ और ही कहते हैं.
दरअसल इसका सीधा संबंध पाईका नाम की बीमारी से है. इसमें इंसान मिट्टी खाने से खुद को रोक नहीं पाता है. ऐसा ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाओं में देखा जाता है. मिट्टी खाने की लत ठीक वैसे ही होती है जैसे किसी चीज के नशा करने की लत होती है.
क्या है पाइका ?
डॉक्टर्स के मुताबिक पाईका एक ऐसी बीमारी है जिसमें एक ऐसे पदार्थों को खाने की लालसा होती है जो खाने लायक नहीं होता है. पाईका एक ऐसे पक्षी का नाम है, जो कुछ भी खा लेते हैं. उसी के नाम पर इस रोग का नाम रखा गया.
ज्यादातर महिलाएं जब मिट्टी खाती हैं तो कहा जाता है कि उनमें कैल्शियम की कमी है जबकि ऐसा नहीं होता इस बीमारी का सीधा संबंध आयरन की कमी से होता है. इस बीमारी में महिला को बार-बार मिट्टी खाने की तलब मचती है, ऐसे में जब वह बार-बार मिट्टी खाती हैं तो उनके पेट में कई तरह की समस्या होने लगती है जैसे पेट में कीड़ों की समस्या हो जाती है.
किडनी स्टोन की भी हो सकती है समस्या
अगर कोई महिला या बच्चा लगातार मिट्टी खाता है तो उसकी आंतों में रुकावट हो जाएगी. इसके अलावा लीवर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मिट्टी खाने वाले बच्चों और बड़ों के शरीर में सूजन आने लगती है. मिट्टी खाने की वजह से पाचन क्रिया पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ,जिससे खाना ठीक से पच नहीं पाता, इसके अलावा भूख लगना या तो बंद हो जाती है या कम हो जाती है. विशेषज्ञों का तो मानना है कि मिट्टी पानी के अंदर घुलती नहीं है और इसके कंकड़ धीरे-धीरे किडनी स्टोन में बदल जाते हैं.
एनीमिया की भी हो सकता है शिकायत
मिट्टी खाने से इंसान एनीमिया का भी शिकार हो जाता है. शरीर में हिमोग्लोबिन का कम हो जाना एनीमिया कहलाता है. हिमोग्लोबिन कम होने से खून में ऑक्सीजन नहीं जा पाता इस वजह से एनीमिया हो जाता है.
ये भी पढ़ें-Munakka Benefits: क्यों सर्दी में मुनक्के करते हैं दवाई का काम, जान लीजिए क्या है इसे खाने का सही तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )