Urination Issue: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन ज्यादा बढ़ जाता है. जब शरीर में पानी ज्यादा रहता है तो बार बार पेशाब का भी एहसास होता है. गर्मी के दिनों में 5 से 8 बार यूरिनेट करना बहुत ही आम है. लेकिन कई बार कुछ लोगों को बिना पानी पिए ही बार-बार कुछ ही घण्टों के अंतराल पर यूरिनेट करने का एहसास होता है. ऐसा अगर किसी के साथ भी होता है तो ये गंभीर समस्या हो सकती है. ऐसा क्यों होता है इसके पीछे का कारण क्या है यह जानने के लिए जो विशेषज्ञ से बात की गई तो कई सारे रीजन सामने आए. जिसके बारे में हम आगे की आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे.


बार-बार पेशाब आने का कारण


1.UTI यानी के यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या होने पर भी बार-बार पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. दरअसल इंफेक्शन की वजह से ब्लैडर में सूजन आ जाती है. इस कारण वो पेशाब को इकट्ठा नहीं कर पाता है. इसलिए जैसे ही किडनी लिक्विड को फिल्टर करती है, वैसे ही यूरिन आने का एहसास होने लगता है


2.अगर आप कम पानी पीते हैं फिर भी आपको बार-बार पेशाब लगता है तो ये डायबिटीज की तरफ भी इशारा हो सकता है. क्योंकि जो लोग डायबिटीज के मरीज होते हैं उनको बार-बार टॉयलेट आता है. टाइप टू डायबिटीज के मरीज इस समस्या से सबसे ज्यादा ग्रस्त रहते हैं.


3.अगर आपको बिना पानी पिए ही बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है तो इसका कारण यूरिनरी ब्लैडर का ज्यादा एक्टिव होना भी हो सकता है. इसके अलावा जब ब्लैडर की छमता पेशाब को इकट्ठा करने में कम होने लगती है या फिर उस पर दबाव होने लगता है तो भी यह समस्या आती है.


4.बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है तो आपके किडनी में भी इंफेक्शन हो सकता है. किडनी में इन्फेक्शन होने पर बार-बार टॉयलेट आता है. अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत ही किडनी की जांच करानी चाहिए. जब किडनी फिल्टर खराब हो जाते हैं तो ऐसे पेशाब करने की इच्छा में वृद्धि हो सकती है.


5.अगर पुरुषों में बार बार पेशाब आने की समस्या हो रही है तो इसका इशारा प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने की तरफ भी हो सकता है. आपको बता दें कि पुरुषों में प्रोस्टेट एक ऐसी ग्रंथि है जो ब्लैडर के निचले हिस्से में मूत्रमार्ग के आसपास रहती है. यह ग्रंथि जीवन भर बढ़ती जाती है लेकिन जब वो अधिक से ज्यादा बड़ी होने लगती है तब वो मूत्र मार्ग पर दबाव डालती है.


6.पेल्विक रीजन वीक होने की वजह से भी यूरिनेट करने की जरूरत महसूस होती है. इस समस्या में यूरिन को ज्यादा देर तक रोक पाना मुश्किल होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: गर्मियों में खुले आसमान के नीचे छत पर सोना कितना फायदेमंद? जानें