Home Remedies For Dizziness: गर्मी के मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. गर्मियों में अक्सर डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. कई लोगों को धूप में रहने की वजह से चक्कर आता है. आमतौर पर ऐसा पानी और पोषक तत्वों की कमी के कारण ही होता है. कई बार बीपी लो हो जाता है, इस वजह से भी चक्कर आने लगते हैं. अगर आपको भी गर्मी की वजह से चक्कर आते हैं तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से समस्या में छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो घरेलू उपाय
फलों का जूस पिएं- गर्मियों में अक्सर पसीने निकलने की वजह से शरीर में बहुत सारे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिस वजह से चक्कर आने की समस्या हो जाती है. ऐसे में आप फलों का जूस पिएं. फलों में कई विटामिंस और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. ताजे फलों का जूस पीने से थकान और कमजोरी दूर होती है. शरीर को ठंडक मिलती है. इसके लिए आप तरबूज का जूस, संतरे, मौसमी का जूस पी सकते हैं.
खूब पानी पिएं- गर्मी में तापमान इतना ज्यादा होता है कि शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. शरीर में पानी की कमी होने के कारण चक्कर आने की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं. दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं. अगर आपको सादे पानी का टेस्ट अच्छा नहीं लगता है तो आप नींबू पानी, शिकंजी बनाकर भी पी सकते हैं. इससे भी पानी की कमी को दूर किया जा सकता है.
सूखा धनिया- चक्कर आने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सूखा धनिया भी काफी फायदेमंद होता है. इससे रात में एक गिलास पानी में आंवला के साथ भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे छानकर पी लें. इससे चक्कर आने की समस्या दूर होती है और पेट भी ठीक से साफ होता है.
पुदीने का तेल- गर्मी की वजह से अगर चक्कर आए तो पुदीने का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल काफी प्रभावी होता है. यह शरीर को ठंडक प्रदान करता है. साथ ही उल्टी, मतली सिर दर्द और चक्कर आने जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके लिए बादाम के तेल में पुदीने के तेल की कुछ बूंदे मिलाए अब इसे अपने सिर और तलवे पर मालिश करें. ऐसा करने से चक्कर आने की परेशानी दूर होगी.
अदरक की चाय- चक्कर आने की समस्या में अदरक का सेवन भी कमाल के फायदे पहुंचा सकता है. अदरक में ऐसे कई गुण होते हैं जो थकान और कमजोरी को दूर करते हैं. इसके लिए एक गिलास पानी में एक अदरक का टुकड़ा डालकर 5 मिनट तक उबाल लीजिए, फिर इसे छानकर ठंडा कर लीजिए और इसे पी लीजिए. इससे चक्कर आने की समस्या से निजात मिलेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.